दुमकाः दस दिन पूर्व दुमका में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के एक व्यवसायी का ढाई लाख का साबुन दो युवक झांसा देकर ले उड़े थे. इस मामले में दो युवकों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'
दरअसल बर्द्धमान जिले के रूपनारायणपुर के साबुन फैक्ट्री के मालिक मनोज कुमार नारनोलिया को एक युवक ने फोन कर कहा कि एक ट्रक साबुन की डिलीवरी आप हमें दुमका में दें. फैक्ट्री मालिक ने अपने मुंशी से साबुन दुमका भिजवा दिया. मुंशी ने फोन कर बताया कि साबुन आ चुका है तो दो युवक उसकी डिलीवरी लेने पहुंचे. उन्होंने अपने ट्रक में इसे लोड करा लिया और उसे रवाना कर दिया. बाद में दोनों युवक चुपचाप खिसक लिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि दुमका नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेसिंग के आधार पर दोनों आरोपियों सोनू कुमार, कुंदन राय को देवघर जिले के जसीडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड सुमन कुमार जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने चार सौ पेटी साबुन में से एक पेटी साबुन भी बरामद कर लिया है. वहीं दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि सुमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
पश्चिम बंगाल के व्यवसायी के साबुन उड़ाने वाले गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा - पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान
दुमका से दस दिन पूर्व दुमका में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के एक व्यवसायी का ढाई लाख का साबुन दो युवक झांसा देकर ले उड़े थे. इस मामले में दो युवकों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है
दुमकाः दस दिन पूर्व दुमका में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के एक व्यवसायी का ढाई लाख का साबुन दो युवक झांसा देकर ले उड़े थे. इस मामले में दो युवकों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'
दरअसल बर्द्धमान जिले के रूपनारायणपुर के साबुन फैक्ट्री के मालिक मनोज कुमार नारनोलिया को एक युवक ने फोन कर कहा कि एक ट्रक साबुन की डिलीवरी आप हमें दुमका में दें. फैक्ट्री मालिक ने अपने मुंशी से साबुन दुमका भिजवा दिया. मुंशी ने फोन कर बताया कि साबुन आ चुका है तो दो युवक उसकी डिलीवरी लेने पहुंचे. उन्होंने अपने ट्रक में इसे लोड करा लिया और उसे रवाना कर दिया. बाद में दोनों युवक चुपचाप खिसक लिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि दुमका नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेसिंग के आधार पर दोनों आरोपियों सोनू कुमार, कुंदन राय को देवघर जिले के जसीडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड सुमन कुमार जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने चार सौ पेटी साबुन में से एक पेटी साबुन भी बरामद कर लिया है. वहीं दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि सुमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.