ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के व्यवसायी के साबुन उड़ाने वाले गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा

दुमका से दस दिन पूर्व दुमका में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के एक व्यवसायी का ढाई लाख का साबुन दो युवक झांसा देकर ले उड़े थे. इस मामले में दो युवकों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है

young man arrested in theft of soap
पश्चिम बंगाल के व्यवसायी के साबुन उड़ाने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:06 PM IST

दुमकाः दस दिन पूर्व दुमका में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के एक व्यवसायी का ढाई लाख का साबुन दो युवक झांसा देकर ले उड़े थे. इस मामले में दो युवकों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'
दरअसल बर्द्धमान जिले के रूपनारायणपुर के साबुन फैक्ट्री के मालिक मनोज कुमार नारनोलिया को एक युवक ने फोन कर कहा कि एक ट्रक साबुन की डिलीवरी आप हमें दुमका में दें. फैक्ट्री मालिक ने अपने मुंशी से साबुन दुमका भिजवा दिया. मुंशी ने फोन कर बताया कि साबुन आ चुका है तो दो युवक उसकी डिलीवरी लेने पहुंचे. उन्होंने अपने ट्रक में इसे लोड करा लिया और उसे रवाना कर दिया. बाद में दोनों युवक चुपचाप खिसक लिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि दुमका नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेसिंग के आधार पर दोनों आरोपियों सोनू कुमार, कुंदन राय को देवघर जिले के जसीडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड सुमन कुमार जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने चार सौ पेटी साबुन में से एक पेटी साबुन भी बरामद कर लिया है. वहीं दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि सुमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

दुमकाः दस दिन पूर्व दुमका में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के एक व्यवसायी का ढाई लाख का साबुन दो युवक झांसा देकर ले उड़े थे. इस मामले में दो युवकों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'
दरअसल बर्द्धमान जिले के रूपनारायणपुर के साबुन फैक्ट्री के मालिक मनोज कुमार नारनोलिया को एक युवक ने फोन कर कहा कि एक ट्रक साबुन की डिलीवरी आप हमें दुमका में दें. फैक्ट्री मालिक ने अपने मुंशी से साबुन दुमका भिजवा दिया. मुंशी ने फोन कर बताया कि साबुन आ चुका है तो दो युवक उसकी डिलीवरी लेने पहुंचे. उन्होंने अपने ट्रक में इसे लोड करा लिया और उसे रवाना कर दिया. बाद में दोनों युवक चुपचाप खिसक लिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि दुमका नगर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेसिंग के आधार पर दोनों आरोपियों सोनू कुमार, कुंदन राय को देवघर जिले के जसीडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड सुमन कुमार जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने चार सौ पेटी साबुन में से एक पेटी साबुन भी बरामद कर लिया है. वहीं दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि सुमन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.