दुमका: आज, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर दुमका स्थित मंदिरों का गांव मलूटी में जिला प्रशासन की ओर से योग शिविर लगाया गया. इस योग शिविर में शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा, एसएसबी कमांडेंट एमके पांडे समेत कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें: विश्व योग दिवस: 400 लोगों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया योग, कहा- भारत की प्राचीन परंपरा पर है गर्व
दुमका के मलूटी में मनाया गया विश्व योग दिवस, विधायक समेत सैंकड़ों ग्रामीण हुए शामिल - Jharkhand News
दुमका के मलूटी में आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) के निर्देश पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक, डीसी, एसपी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी और आम लोगों ने योगाभ्यास किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर के लिए देशभर में 75 स्थानों का चयन किया गया था, जिसमें दुमका का मलूटी भी शामिल है.
![दुमका के मलूटी में मनाया गया विश्व योग दिवस, विधायक समेत सैंकड़ों ग्रामीण हुए शामिल Yoga camp at Maluti Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15617309-440-15617309-1655796793687.jpg?imwidth=3840)
दुमका: आज, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर दुमका स्थित मंदिरों का गांव मलूटी में जिला प्रशासन की ओर से योग शिविर लगाया गया. इस योग शिविर में शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा, एसएसबी कमांडेंट एमके पांडे समेत कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें: विश्व योग दिवस: 400 लोगों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया योग, कहा- भारत की प्राचीन परंपरा पर है गर्व