ETV Bharat / state

दुमका रेलवे स्टेशन को रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

दुमका रेलवे स्टेशन से शहर के रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है. यह सड़क गड्ढों में तबदील हो चुकी है, जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

worst condition of road connecting dumka railway station to ring road
सड़क की स्थिति जर्जर
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 3:29 PM IST

दुमकाः दुमका रेलवे स्टेशन से शहर के रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. जबकि यह सड़क शहरी क्षेत्र में है. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण और व्यस्त मानी जाती है, क्योंकि हजारों वाहनों का प्रतिदिन इस पर आवागमन होता है. बावजूद इस महत्वपूर्ण मार्ग पर गड्ढे नजर आते हैं. बारिश के दिनों में तो स्थिति और बदतर हो जाती है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढ़ें- दुमका के जामा प्रखंड की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल, लोगों को आवागमन में परेशनी


सड़क की मरम्मत करने की मांग
इस जर्जर सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. बावजूद इसके इस दिशा में कोई बेहतर पहल नहीं की गई. स्थानीय लोग इस सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन इस पर ध्यान दें और इसका निर्माण कराए, ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.


मरम्मत के लिए विभाग को भेजा गया डीपीआर
दुमका रेलवे स्टेशन और रिंग रोड के बीच जर्जर सड़क के मुद्दे पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जिले में जितनी भी जर्जर सड़क है, सभी की मरम्मत के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा जा रहा है. उसमें इस सड़क को भी शामिल किया जाएगा. जिस पर जल्द कार्रवाई होगी.

दुमकाः दुमका रेलवे स्टेशन से शहर के रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. जबकि यह सड़क शहरी क्षेत्र में है. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण और व्यस्त मानी जाती है, क्योंकि हजारों वाहनों का प्रतिदिन इस पर आवागमन होता है. बावजूद इस महत्वपूर्ण मार्ग पर गड्ढे नजर आते हैं. बारिश के दिनों में तो स्थिति और बदतर हो जाती है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढ़ें- दुमका के जामा प्रखंड की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल, लोगों को आवागमन में परेशनी


सड़क की मरम्मत करने की मांग
इस जर्जर सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. बावजूद इसके इस दिशा में कोई बेहतर पहल नहीं की गई. स्थानीय लोग इस सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन इस पर ध्यान दें और इसका निर्माण कराए, ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.


मरम्मत के लिए विभाग को भेजा गया डीपीआर
दुमका रेलवे स्टेशन और रिंग रोड के बीच जर्जर सड़क के मुद्दे पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जिले में जितनी भी जर्जर सड़क है, सभी की मरम्मत के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा जा रहा है. उसमें इस सड़क को भी शामिल किया जाएगा. जिस पर जल्द कार्रवाई होगी.

Last Updated : Apr 9, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.