ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का हुआ समापन, 38 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर किया जलार्पण

दुमका के बासुकीनाथ धाम में आयोजित श्रावणी मेला 2023 संपन्न हो गया. इस बार 38 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया. इसके अलावा भी प्रशासन ने कई आंकड़े प्रस्तुत किए हैं.

Shravani fair baba basukinath
Shravani fair baba basukinath
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 8:26 PM IST

ए दोड्डे, उपायुक्त, दुमका

दुमका: श्रावणी मेला 2023 गुरुवार को संपन्न हो गया. मलमास की वजह से इस बार दो महीने तक यह मेला आयोजित हुआ. श्रावणी मेला की समाप्ति पर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या से लेकर मंदिर की आमदनी का आंकड़ा प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें: Deoghar News: देवघर में राजकीय श्रावणी मेला का समापन, बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत

38 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण: जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार, इस वर्ष श्रावणी मेले में 38 लाख 08 हजार 564 (38,08,564) श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया. इसमें सामान्य रूट लाइन से 28 लाख 97 हजार 787 श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल अर्पित किया. जबकि आठ जो जलार्पण काउंटर बनाये गए थे, उसके माध्यम से 08 लाख 10 हजार 556. वहीं शीघ्र दर्शनम से 91 हजार 657, जबकि डाक बम टोकन पाने वाले 08 हजार 564 श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच अरघा के जरिये भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया.

बासुकीनाथ को हुई साढ़े तीन करोड़ से अधिक की आमदनी: इस श्रावणी मेला में बासुकीनाथ मंदिर को 03 करोड़ 53 लाख रुपये की आमदनी हुई. इसमें सबसे अधिक आय शीघ्र दर्शनम से हुई. कुल 02 करोड़ 74 लाख, जबकि मंदिर में लगे गुल्लक में 20 लाख 10 हजार रुपये लोगों ने दान किये. मंदिर में श्रद्धालुओं ने 6,153 ग्राम चांदी (06 किलो 153 ग्राम) और 38 ग्राम सोना भी दान दिया.

तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मिला आश्रय: जिला प्रशासन द्वारा कुछ अन्य आंकड़े भी दिए गए हैं. जिसमें सिटी और अब आवासन केंद्र में कुल 03 लाख 12 हजार 990 श्रद्धालुओं ने विश्राम किया. वहीं सूचना सहायता कर्मियों द्वारा 24 हजार 672 बिछुड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया. वहीं सूचना सहायता कर्मियों द्वारा 80 श्रद्धालुओं को उनके घर तक छोड़ा गया, जो अपने परिजनों से मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान बिछड़ गए थे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे, जिसमें 01 लाख 57 हजार 591 श्रद्धालुओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली. वहीं 32 हजार 654 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. बासुकीनाथ में श्रावणी मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और मेला में प्रतिनियुक्त कर्मियों को धन्यवाद दिया है.

उपायुक्त ने किया संबोधित: श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए दुमका के उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने सेवा की भावना से कार्य किया. इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ समस्या भी आती है, जिसे हम कोशिश करेंगे कि अगले सावन तक समाधान कर ले. ताकि अगले वर्ष श्रद्धालुओं को समस्या ना हो

ए दोड्डे, उपायुक्त, दुमका

दुमका: श्रावणी मेला 2023 गुरुवार को संपन्न हो गया. मलमास की वजह से इस बार दो महीने तक यह मेला आयोजित हुआ. श्रावणी मेला की समाप्ति पर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या से लेकर मंदिर की आमदनी का आंकड़ा प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें: Deoghar News: देवघर में राजकीय श्रावणी मेला का समापन, बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत

38 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण: जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार, इस वर्ष श्रावणी मेले में 38 लाख 08 हजार 564 (38,08,564) श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया. इसमें सामान्य रूट लाइन से 28 लाख 97 हजार 787 श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल अर्पित किया. जबकि आठ जो जलार्पण काउंटर बनाये गए थे, उसके माध्यम से 08 लाख 10 हजार 556. वहीं शीघ्र दर्शनम से 91 हजार 657, जबकि डाक बम टोकन पाने वाले 08 हजार 564 श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच अरघा के जरिये भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया.

बासुकीनाथ को हुई साढ़े तीन करोड़ से अधिक की आमदनी: इस श्रावणी मेला में बासुकीनाथ मंदिर को 03 करोड़ 53 लाख रुपये की आमदनी हुई. इसमें सबसे अधिक आय शीघ्र दर्शनम से हुई. कुल 02 करोड़ 74 लाख, जबकि मंदिर में लगे गुल्लक में 20 लाख 10 हजार रुपये लोगों ने दान किये. मंदिर में श्रद्धालुओं ने 6,153 ग्राम चांदी (06 किलो 153 ग्राम) और 38 ग्राम सोना भी दान दिया.

तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मिला आश्रय: जिला प्रशासन द्वारा कुछ अन्य आंकड़े भी दिए गए हैं. जिसमें सिटी और अब आवासन केंद्र में कुल 03 लाख 12 हजार 990 श्रद्धालुओं ने विश्राम किया. वहीं सूचना सहायता कर्मियों द्वारा 24 हजार 672 बिछुड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया. वहीं सूचना सहायता कर्मियों द्वारा 80 श्रद्धालुओं को उनके घर तक छोड़ा गया, जो अपने परिजनों से मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान बिछड़ गए थे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे, जिसमें 01 लाख 57 हजार 591 श्रद्धालुओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली. वहीं 32 हजार 654 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. बासुकीनाथ में श्रावणी मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और मेला में प्रतिनियुक्त कर्मियों को धन्यवाद दिया है.

उपायुक्त ने किया संबोधित: श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए दुमका के उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने सेवा की भावना से कार्य किया. इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ समस्या भी आती है, जिसे हम कोशिश करेंगे कि अगले सावन तक समाधान कर ले. ताकि अगले वर्ष श्रद्धालुओं को समस्या ना हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.