दुमका: मसलिया थाना क्षेत्र के खैरबनी संताली टोला में शनिवार को एक महिला ने खुदकुशी कर ली. इस संबंध में मसलिया के एएसआई मालिक मुर्मू ने बताया कि जोगेंद्र मरांडी की पत्नी सरोजनी टुडू ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका का पति अक्सर शराब के नशे में रहता था. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद सरोजनी ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: सदर में संवेदनहीनता! डॉक्टर से कहता रहा बेटा- पापा को देख लीजिए, तड़प-तड़पकर गई जान
घटना की जानकारी मिलने पर मसलिया थाना पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया. मृतक के पति जोगेंद्र मरांडी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.