दुमका: जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले महीने 6 फरवरी को हुई एक बच्ची के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में तीन मार्च दिन मंगलवार को एक रिकॉर्ड कम समय में फैसला आ सकता है. इस केस की सुनवाई जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मो. तौफीकुल हसन की फास्ट ट्रेक कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में मृतका का चचेरा चाचा और उसके दो मित्र आरोपी हैं. पुलिस ने काफी तत्परता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार किया था.
28 फरवरी को मामले की सुनवाई शुरू हुई. तीन दिनों में सभी 16 गवाह ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा. गवाही प्रक्रिया और अन्य कार्रवाई सोमवार रात दस बजे तक चली, जो दुमका के न्यायिक प्रक्रिया में पहली बार देखा गया कि कोर्ट में किसी मामले की सुनवाई इतनी रात तक चली हो.
ये भी देखें- मध्य प्रदेश पुलिस पहुंची जामताड़ा, साइबर अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई अपने
तीन मार्च को आ सकता है फैसला
केस की सुनवाई शुरू होने के चार दिनों के भीतर 3 मार्च को फैसला आ सकता है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के चार दिनों में फैसला आने का उदाहरण विरले ही देखने को मिला हो.