ETV Bharat / state

दुमका: पत्नी ने पति और उसकी महिला मित्र को पीटा, थाने पहुंचा मामला - पत्नी ने पति को पिटा

दुमका कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद घंटों देरी तक कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का महौल बना रहा. जिसके बाद पिड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया.

थाने पहुंचा मामला
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 9:49 PM IST

दुमका: जिले के सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अंजू सोरेन नामक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने में अंजू के भाई और अन्य मायकेवालों ने भी अंजू की मदद की.

देखें पूरी खबर

पड़ित पति ज्योतिन हेम्ब्रम और उसकी महिला मित्र शर्मिला ने घटना को लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले को लेकर ज्योतिन की पत्नी अंजू सोरेन का कहना है कि उसका पति अपने महिला मित्र शर्मिला के साथ शादी करने के लिए शुक्रवार को जिला कोर्ट में आया था, लेकिन उसे इसकी जानकारी समय पर मिल गई. जिससे ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें:- कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू, DC ने किया निरीक्षण

कोर्ट परिसर में पत्नी और उसके परिवार वालों के हाथों पीटने के बाद ज्योतिन ने कहा कि वह कोर्ट में शादी करने के नीयत से नहीं आया था. उसपर उसकी पत्नी झूठा आरोप लगा रहीं है. वहीं, ज्योतिन के महिला मित्र शर्मिला ने कहा कि वह आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ज्योतिन के साथ यहां आई थी, लेकिन अंजू सोरेन ने उसपर गलत आरोप लगाकर बूरी तरह से पिटाई कर दी. इधर पिटाई के बाद दोनों पिड़ित नगर थाना पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

दुमका: जिले के सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अंजू सोरेन नामक महिला ने अपने पति और उसकी महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने में अंजू के भाई और अन्य मायकेवालों ने भी अंजू की मदद की.

देखें पूरी खबर

पड़ित पति ज्योतिन हेम्ब्रम और उसकी महिला मित्र शर्मिला ने घटना को लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले को लेकर ज्योतिन की पत्नी अंजू सोरेन का कहना है कि उसका पति अपने महिला मित्र शर्मिला के साथ शादी करने के लिए शुक्रवार को जिला कोर्ट में आया था, लेकिन उसे इसकी जानकारी समय पर मिल गई. जिससे ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें:- कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू, DC ने किया निरीक्षण

कोर्ट परिसर में पत्नी और उसके परिवार वालों के हाथों पीटने के बाद ज्योतिन ने कहा कि वह कोर्ट में शादी करने के नीयत से नहीं आया था. उसपर उसकी पत्नी झूठा आरोप लगा रहीं है. वहीं, ज्योतिन के महिला मित्र शर्मिला ने कहा कि वह आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ज्योतिन के साथ यहां आई थी, लेकिन अंजू सोरेन ने उसपर गलत आरोप लगाकर बूरी तरह से पिटाई कर दी. इधर पिटाई के बाद दोनों पिड़ित नगर थाना पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

Intro:दुमका -
आज दुमका कोर्ट परिसर में अंजू सोरेन नामक एक महिला ने अपने पति ज्योतिन हेम्ब्रम और उसकी महिला मित्र शर्मिला को जमकर पिटाई कर दी । पिटाई करने में अंजू के भाई और अन्य मायके वालों ने भी अंजू की मदद की ।

क्या कहा अंजू ने ।
---------------------------------
अंजू का कहना था कि उसका पति अपने महिला मित्र शर्मिला से शादी करने कोर्ट आया था लेकिन समय पर उसे पता चल गया । उसने यह स्वीकार किया कि उसने दोनों को पीटा है ।

मामला पहुंचा नगर थाना ।
-----------------------------------
मार खाकर पति ज्योतिन हेम्ब्रम और उसकी महिला मित्र शर्मीला नगर थाना पहुंचे । शर्मिला का कहना था कि वह आय प्रमाण पत्र बनाने आई थी लेकिन अंजू सोरेन और उसके परिजन ने यह कहकर पीट दिया वह शादी करने आई है । उसने कहा कि वह थाना में एफआईआर दर्ज करायेगी ।


Body:क्या कहना है ज्योतिन हेम्ब्रम का ।
-------------------------------------
पत्नी और उसके परिवार वालों के हाथों पीटने के बाद ज्योतिन ने कहा कि वह शादी करने नहीं आया था । उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती है और आज बेवजह गलत आरोप लगाकर उसके साथ मार पीट की ।

पुलिस कर रही है पूछताछ ।
------------------------------------
आज पूरे राज्य में मॉब लिंचिंग के जो मामले आ रहे कि भीड़ किसी को मजमा लगाकर पीट दे रही है । यह मामला भी एक महिला और उसके परिजनों द्वारा दो लोगों की पिटाई का था इसलिए पुलिस तुरन्त हरकत में आकर पूछताछ शुरु कर दी है ।

नोट -
सर,

इस खबर में तीन बाईंट है
ब्लू पोशाक वाली महिला अंजू सोरेन है जिसने पति को पीटा है

साथ ही पीली सूट में शर्मिला की बाईंट है जिसकी पिटाई हुई

एकमात्र पुरूष की बाईंट है जिसका नाम ज्योतिन हेम्ब्रम है जिसकी पिटाई की गई ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.