दुमका: दुमका में झमाझम बारिश ने स्थानीय निकाय की व्यवस्थाओं की कलई खोल कर रख दी है. पिछले कई दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद शुक्रवार रात 3 घंटे के तेज बारिश ने शहर के लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया. दुमका शहर के निचले इलाके में बसे बक्शी बांध मोहल्ले में हदहदिया नाले का पानी प्रवेश कर गया. कई घरों में घुटने तक पानी भर गया है. इसमें सारे घरेलू सामान डूब गए. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है.
बारिश से हर साल होता है जलभराव
बता दें कि शहर के इस बक्शी बांध इलाके में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. कई बार तेज बारिश से यहां घरों में पानी भर जाता है. दरअसल, इस हदहदिया नाले से ही शहर का गंदा पानी बहता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यहां जलभराव की एक बड़ी वजह नाले के पाट क्षेत्र में अतिक्रमण भी है. लोगों ने यहां बेतरतीब ढंग से मकान बना लिए हैं, जो उनके लिए अब मुसीबत का सबब बना है. इस वजह से जब भी भारी बारिश होती है, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
24 जून तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना
झारखंड में मानसून के आगमन के साथ ही राज्य के लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 6-7 दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है. 24 जून तक मानसून सक्रिय रहेगा.
येलो अलर्ट जारी
लगातार हो रही झमाझम बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों से दूर रहने की भी सलाह दी है. इस दौरान किसानों को अपने खेत में ना जाने की सलाह भी मौसम वैज्ञानिकों ने दी है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार राजधानी सहित धनबाद, दुमका, गोड्डा, गुमला, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा, कोडरमा, लोहरदगा और पलामू जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.