ETV Bharat / state

प. बंगाल के ड्राइवर से दुमका में वाहन की लूट, बिहार के भागलपुर से पकड़े गए दो अपराधी

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:01 PM IST

दुमका में पुलिस ने वाहन लूटने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. लुटेरों का ये गिरोह वाहन को किराये पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने पूरे मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Vehicle robbery gang busted
वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश

दुमका: पुलिस ने वाहन लूटने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह किराये पर वाहन लेकर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन की लूट को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: एक्शन में स्पेशल-40, कई राज्यों से 6 से ज्यादा साइबर अपराधी गिरफ्तार

कैसे होती थी लूट

पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्य शातिराना तरीके से वाहन लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. खबर के मुताबिक 15 दिन पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी से भागलपुर के तीन युवक बस पड़ाव पहुंचे और वहां पर टैक्सी लेकर खड़े एक व्यक्ति पोटोल शेख से उसकी कार किराये पर लिया. भागलपुर जाने के लिए पांच हजार रुपये में सौदा तय होने के बाद जब कार दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी उसी दरम्यान चालक को नशीला कोल्ड ड्रिंक्स पीने को दे दिया. चालक की हालत बिगड़ने के बाद उसे कार से फेंककर लुटेरे फरार हो गए. बाद में होश मे आने पर चालक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

देखें वीडियो

बिहार के कई थाने में मामला दर्ज

एफआईआर के बाद जांच में पुलिस को पता चला कि लूट को अंजाम देने वाले युवक बिहार के भागलपुर के हैं. जांच के दौरान बिहार पुलिस की मदद से आरोपी जियाउल और सोनू कुमार नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार युवकों में जियाउल भागलपुर जिला के सनहोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि सोनू कुमार भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र का है. जियाउल के ऊपर भागलपुर और बांका जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सीसीटीवी से जांच में मिली मदद


दुमका एसपी अंबर लकड़ा के मुताबिक इस मामले में राज्यों की सीमा पर लगे सीसीटीवी से जांच में काफी मदद मिली. एसपी ने बताया कि इस अनुसंधान में पश्चिम बंगाल और बिहार पुलिस ने भी मदद की. एसपी ने कहा कि इस मामले में एक और आरोपी है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

दुमका: पुलिस ने वाहन लूटने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह किराये पर वाहन लेकर चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन की लूट को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: एक्शन में स्पेशल-40, कई राज्यों से 6 से ज्यादा साइबर अपराधी गिरफ्तार

कैसे होती थी लूट

पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्य शातिराना तरीके से वाहन लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. खबर के मुताबिक 15 दिन पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी से भागलपुर के तीन युवक बस पड़ाव पहुंचे और वहां पर टैक्सी लेकर खड़े एक व्यक्ति पोटोल शेख से उसकी कार किराये पर लिया. भागलपुर जाने के लिए पांच हजार रुपये में सौदा तय होने के बाद जब कार दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी उसी दरम्यान चालक को नशीला कोल्ड ड्रिंक्स पीने को दे दिया. चालक की हालत बिगड़ने के बाद उसे कार से फेंककर लुटेरे फरार हो गए. बाद में होश मे आने पर चालक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

देखें वीडियो

बिहार के कई थाने में मामला दर्ज

एफआईआर के बाद जांच में पुलिस को पता चला कि लूट को अंजाम देने वाले युवक बिहार के भागलपुर के हैं. जांच के दौरान बिहार पुलिस की मदद से आरोपी जियाउल और सोनू कुमार नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार युवकों में जियाउल भागलपुर जिला के सनहोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि सोनू कुमार भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र का है. जियाउल के ऊपर भागलपुर और बांका जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सीसीटीवी से जांच में मिली मदद


दुमका एसपी अंबर लकड़ा के मुताबिक इस मामले में राज्यों की सीमा पर लगे सीसीटीवी से जांच में काफी मदद मिली. एसपी ने बताया कि इस अनुसंधान में पश्चिम बंगाल और बिहार पुलिस ने भी मदद की. एसपी ने कहा कि इस मामले में एक और आरोपी है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.