ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो के गढ़ में गरजीं वसुंधरा राजे सिंधिया, कहा- सोरेन परिवार 40 सालों से कर रहा भ्रष्टाचार - Jharkhand news

वसुंधरा राजे सिंधिया अपने तीन दिवसीय झारखंड यात्रा के दूसरे दिन दुमका पहुंची यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में वसुंधरा ने सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा. वहीं 2024 एक बार फिर से मोदी सरकार लाने की अपील की.

Vasundhara Raje Scindia
Vasundhara Raje Scindia
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:47 PM IST

वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

दुमका: भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया दुमका पहुंची. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 09 साल की उपलब्धियों की चर्चा की. वहीं शिबू सोरेन और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शिबू सोरेन और उनका परिवार 40 वर्षों से जनप्रतिनिधि बन रहे हैं. इसके बावजूद उनकी कोई भी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है. सत्ता को अपने हित में इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: BJP Mission 2024: 13 जून को झारखंड आएंगी वसुंधरा राजे, पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश

दुमका के जामा विधानसभा के कैराबनी मैदान में हुई जनसभा: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड के तीन दिवसीय दौरे हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने दुमका लोकसभा के जामा प्रखंड के कैराबनी हाईस्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद रहे. मंच पर उनके सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल और कार्यक्रम के संयोजक सह झारखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी राकेश प्रसाद भी उपस्थित रहे. वसुंधरा राजे सिंधिया को सुनने के लिए भीषण गर्मी में भी हजारों लोगों की भीड़ कैराबनी मैदान में पहुंची थी.

शिबू सोरेन और उनका परिवार रहे निशाने पर: अपने संबोधन में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन उनके पुत्र हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन को दुमका की जनता ने लगातार 40 वर्षों से अवसर प्रदान किया है. वे लगातार सांसद बने, उनके पुत्र हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के साथ पुत्रवधू सीता सोरेन विधायक बने. सत्ता के शीर्ष पर रहे, इसके बावजूद यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. उनकी कोई भी उपलब्धि नहीं रही. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा खदान लीज कराने की चर्चा मंच से की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पहले खदान लेने के लिए कागजात का तैयार करवाए और फिर जब वे मुख्यमंत्री बने और खनन विभाग उनके पास था तो खदान अपने नाम से लीज करा ली. यह काफी आश्चर्य का विषय है. अगर वे ऐसा करेंगे तो गरीब जनता कहां जाएगी.

हेमंत सरकार में महिलाएं हिंसा की हो रही है शिकार: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में महिला हिंसा काफी बढ़ी है. खास तौर पर आदिवासी महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के जो आदिवासी है उनकी जमीने लूटी जा रही है और इस लूट में यहां के अधिकारी भी शामिल है आखिर लोग जाएं तो कहां जाएं.

2024 में मोदी सरकार को फिर से लाने का ले संकल्प: इस जनसभा के अंत में वसुंधरा राजे सिंधिया ने उपस्थित लोगों को कहा कि आप संकल्प लेकर यहां से जाएं कि आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को फिर से लाना है. विकास की गति को आगे बढ़ाना है. आज पूरे विश्व में भारत की चर्चा अच्छे कामों को लेकर हो रही है. आने वाले चुनाव में आप एक बटन दबाएं. मोदी सरकार और भाजपा के लिए नहीं बल्कि अपने विकास के लिए, अपने क्षेत्र के विकास के लिए यह बटन आपको दबाना है और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. इतना ही नहीं अगले वर्ष 2024 में झारखंड में विधानसभा के भी चुनाव होंगे, उसमें भी आपको इस सोरेन परिवार को हटाकर भाजपा की सरकार लानी है.

वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

दुमका: भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया दुमका पहुंची. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 09 साल की उपलब्धियों की चर्चा की. वहीं शिबू सोरेन और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शिबू सोरेन और उनका परिवार 40 वर्षों से जनप्रतिनिधि बन रहे हैं. इसके बावजूद उनकी कोई भी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है. सत्ता को अपने हित में इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: BJP Mission 2024: 13 जून को झारखंड आएंगी वसुंधरा राजे, पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश

दुमका के जामा विधानसभा के कैराबनी मैदान में हुई जनसभा: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड के तीन दिवसीय दौरे हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने दुमका लोकसभा के जामा प्रखंड के कैराबनी हाईस्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद रहे. मंच पर उनके सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल और कार्यक्रम के संयोजक सह झारखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी राकेश प्रसाद भी उपस्थित रहे. वसुंधरा राजे सिंधिया को सुनने के लिए भीषण गर्मी में भी हजारों लोगों की भीड़ कैराबनी मैदान में पहुंची थी.

शिबू सोरेन और उनका परिवार रहे निशाने पर: अपने संबोधन में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन उनके पुत्र हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन को दुमका की जनता ने लगातार 40 वर्षों से अवसर प्रदान किया है. वे लगातार सांसद बने, उनके पुत्र हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के साथ पुत्रवधू सीता सोरेन विधायक बने. सत्ता के शीर्ष पर रहे, इसके बावजूद यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. उनकी कोई भी उपलब्धि नहीं रही. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा खदान लीज कराने की चर्चा मंच से की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पहले खदान लेने के लिए कागजात का तैयार करवाए और फिर जब वे मुख्यमंत्री बने और खनन विभाग उनके पास था तो खदान अपने नाम से लीज करा ली. यह काफी आश्चर्य का विषय है. अगर वे ऐसा करेंगे तो गरीब जनता कहां जाएगी.

हेमंत सरकार में महिलाएं हिंसा की हो रही है शिकार: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में महिला हिंसा काफी बढ़ी है. खास तौर पर आदिवासी महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के जो आदिवासी है उनकी जमीने लूटी जा रही है और इस लूट में यहां के अधिकारी भी शामिल है आखिर लोग जाएं तो कहां जाएं.

2024 में मोदी सरकार को फिर से लाने का ले संकल्प: इस जनसभा के अंत में वसुंधरा राजे सिंधिया ने उपस्थित लोगों को कहा कि आप संकल्प लेकर यहां से जाएं कि आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को फिर से लाना है. विकास की गति को आगे बढ़ाना है. आज पूरे विश्व में भारत की चर्चा अच्छे कामों को लेकर हो रही है. आने वाले चुनाव में आप एक बटन दबाएं. मोदी सरकार और भाजपा के लिए नहीं बल्कि अपने विकास के लिए, अपने क्षेत्र के विकास के लिए यह बटन आपको दबाना है और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. इतना ही नहीं अगले वर्ष 2024 में झारखंड में विधानसभा के भी चुनाव होंगे, उसमें भी आपको इस सोरेन परिवार को हटाकर भाजपा की सरकार लानी है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.