दुमकाः जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव रानीश्वर थाना क्षेत्र के रंगलिया पुल के नीचे पड़ा था. सूचना मिलने पर रानीश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर बरामद शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन लोग उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
ये भी पढ़ें- MP: छोटे भाई की पत्नी की हत्या का मामला, कांग्रेस MLA बैजनाथ कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
पुलिस ने मौका मुआयना किया है, फिलहाल पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है कि युवक दुर्घटनावश पुल के नीचे गिरा या फिर किसी ने इसकी हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त का इंतजार कर रही है.