दुमका: जिला में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसदंगाल हटिया के पीछे तालाब से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, शव की नाक पर गहरा जख्म दिखाई दे रहा है. इसको लेकर लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. ग्रामीणों ने मामले के जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद शिकारीपाड़ा थाना के एएसआई रवि कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संजय सुमन का कहना है शव की पहचान नहीं हो पाई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा जाएगा, मौत का कारण छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में कार्रवाई, एसपी ने रामगढ़ थाना प्रभारी को किया निलंबित
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि हटिया के दिन इस तरह की घटना हुई है, युवक शराब के नशे में भी तालाब में गिर सकता है.