ETV Bharat / state

दुमका में आग से झुलसी दो महिलाओं की मौत, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था इलाज - झारखंड न्यूज

दुमका में आग से झुलसी दो महिलाओं की मौत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो (Two Women Burnt To Death In Dumka) गई. दोनों महिलाएं जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र की निवासी थीं. कुछ दिन पूर्व दोनों विभिन्न कारणों से आग से झुलस गईं थीं.

Two Women Burnt To Death In Dumka
Hospital Burn Ward
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:39 PM IST

दुमकाः जिले में सोमवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत दो महिलाओं की मौत हो (Two Women Scorched By Fire Died During Treatment) गई. दोनों महिलाएं कुछ दिन पूर्व आग से बुरी तरह से झुलस गईं थीं. जिसके बाद दोनों के परिजनाें ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. एक महिला अलाव सेंकने के दौरन झुलस गई थी, वहीं दूसरी महिला की खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गई थी. मृत महिलाओं की पहचान दीपा बयरा और संतरी बेसरा के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ं-मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, कड़कड़ाती ठंड में उतरवाए कपड़े

अलाव सेंकने के क्रम में झुलसी थी दीपाः पहली घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज की है. जिसमें तीन दिन पूर्व 38 वर्षीया दीपा बयरा ठंड से बचने के लिए घर में अलाव सेंक रही थीं. इसी क्रम में आग उसके कपड़ों में पकड़ लिया. जब तक वह आग पर काबू पाती, वह बुरी तरह से झुलस चुकी (Woman Scorched During Bonfire In Dumka) थी. यह देख कर परिजनों ने आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. मृतका के पति का नाम संजय बयरा है. उसने पुलिस को अपने बयान में बताया कि घटना के वक्त मेरी पत्नी दीपा घर में अकेली थी और ठंड से बचने के लिए उसने अलाव जलाया था. इसी दौरान वह आग से बुरी तरह से झुलस गई.

खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आ गई संतरी बेसराः दूसरी घटना चार दिन पूर्व 29 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरूम पहाड़ी गांव में हुई थी. जिसमें संतरी बेसरा घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान उसके कपड़ों में आग पकड़ लिया. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई (Woman Scorched While Cooking In Dumka) थी. उसी दिन उसे गम्भीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है.

दुमकाः जिले में सोमवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत दो महिलाओं की मौत हो (Two Women Scorched By Fire Died During Treatment) गई. दोनों महिलाएं कुछ दिन पूर्व आग से बुरी तरह से झुलस गईं थीं. जिसके बाद दोनों के परिजनाें ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. एक महिला अलाव सेंकने के दौरन झुलस गई थी, वहीं दूसरी महिला की खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गई थी. मृत महिलाओं की पहचान दीपा बयरा और संतरी बेसरा के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ं-मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, कड़कड़ाती ठंड में उतरवाए कपड़े

अलाव सेंकने के क्रम में झुलसी थी दीपाः पहली घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज की है. जिसमें तीन दिन पूर्व 38 वर्षीया दीपा बयरा ठंड से बचने के लिए घर में अलाव सेंक रही थीं. इसी क्रम में आग उसके कपड़ों में पकड़ लिया. जब तक वह आग पर काबू पाती, वह बुरी तरह से झुलस चुकी (Woman Scorched During Bonfire In Dumka) थी. यह देख कर परिजनों ने आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. मृतका के पति का नाम संजय बयरा है. उसने पुलिस को अपने बयान में बताया कि घटना के वक्त मेरी पत्नी दीपा घर में अकेली थी और ठंड से बचने के लिए उसने अलाव जलाया था. इसी दौरान वह आग से बुरी तरह से झुलस गई.

खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आ गई संतरी बेसराः दूसरी घटना चार दिन पूर्व 29 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरूम पहाड़ी गांव में हुई थी. जिसमें संतरी बेसरा घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान उसके कपड़ों में आग पकड़ लिया. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई (Woman Scorched While Cooking In Dumka) थी. उसी दिन उसे गम्भीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.