दुमका: जिले में ट्रू नेट से किए गए जांच के बुधवार को जिला पुलिस बल के दो जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री पटना जिला के मसौढ़ी से जिले में आने का है. वहीं दूसरे व्यक्ति का टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया, जो दुमका शहर के कुम्हारपाड़ा में घोषित कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर था.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी जानकारी
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि संक्रमित पाए गए मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रारंभ कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये दोनों पुलिस लाइन में रहते हैं, तो ड्राईव चलाकर सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-मंत्री और विधायक समेत 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, 2 लोगों की मौत
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई 8
बता दें जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 15 मामले सामने आ चुके है. इसी के साथ 7 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या 8 हो गई है.