ETV Bharat / state

Dumka News: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

दुमका में अलग-अलग सड़क दुर्घटना( road accident in Dumka) में दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा जामा थाना क्षेत्र में हुआ, जबकि दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ है.

Two people died in road accident in Dumka
दुमका में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 12:30 PM IST

दुमका: जिले में सड़क दुर्घटना के दो मामला सामने आए हैं. पहली घटना जामा थाना क्षेत्र के पंदनपहाड़ी गांव के समीप बाइक पर सवार होकर दुमका बाजार जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरी घटना तीन दिन पहले की है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखीकुंड गांव में नूर मोहम्मद नामक वृद्ध व्यक्ति को एक चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिनकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई

इसे भी पढ़ें: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने वाहन को किया जब्त

धनबाद में पढ़ता था सुनील, छुट्टी में आया था घर: पहली घटना जिले के जामा थाना क्षेत्र के पन्दनपहाड़ी में हुई है. बताया जा रहा है कि सुनील हेम्ब्रम धनबाद में स्नातक की पढ़ाई करता था. वह बुधवार को ही छुट्टी में अपने घर आया था. अपने मित्र विशाल मुर्मू के साथ दुमका बाजार जा रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशाल मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में घायल नूर मोहम्मद ने तोड़ा दम: वहीं तीन दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रोड में लखीकुंडी गांव निवासी नूर मोहम्मद को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. सुनील हेम्ब्रम और नूर मोहम्मद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया .

दुमका: जिले में सड़क दुर्घटना के दो मामला सामने आए हैं. पहली घटना जामा थाना क्षेत्र के पंदनपहाड़ी गांव के समीप बाइक पर सवार होकर दुमका बाजार जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरी घटना तीन दिन पहले की है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखीकुंड गांव में नूर मोहम्मद नामक वृद्ध व्यक्ति को एक चार पहिया वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिनकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई

इसे भी पढ़ें: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने वाहन को किया जब्त

धनबाद में पढ़ता था सुनील, छुट्टी में आया था घर: पहली घटना जिले के जामा थाना क्षेत्र के पन्दनपहाड़ी में हुई है. बताया जा रहा है कि सुनील हेम्ब्रम धनबाद में स्नातक की पढ़ाई करता था. वह बुधवार को ही छुट्टी में अपने घर आया था. अपने मित्र विशाल मुर्मू के साथ दुमका बाजार जा रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशाल मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में घायल नूर मोहम्मद ने तोड़ा दम: वहीं तीन दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रोड में लखीकुंडी गांव निवासी नूर मोहम्मद को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. सुनील हेम्ब्रम और नूर मोहम्मद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.