दुमका: दो दिन पूर्व रानीश्वर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के एक कर्मी संदीप मंडल को लुटेरों ने हथियार दिखाकर लूटपाट की थी. इस मामले में ग्रामीणों ने एक अपराधी को मौके पर पकड़ भी लिया था. गिरफ्तार अपराधी से कड़ाई से पूछताछ की गई. तो एक सड़क लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ. आज इस लूट कांड के दो अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार (Accused Arrested In Bank Worker Robbery Case) किया है.
यह भी पढ़ें: अपराधियों ने बैंक रिकवरी एजेंट को पीटा, हथियार के बल पर लूटे 32 हजार
क्या है पूरा मामला: जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बंधन बैंक के कर्मी संदीप मंडल ग्राहकों से रुपया कलेक्शन कर बैंक वापस लौट रहे थे. रास्ते में कूड़ापोखर-पाटजोर गांव के समीप चार हथियारबंद अपराधियों (दो बाईक पर सवार) ने संदीप मंडल के साथ छिनतई की. उसका बैग जिसमें साढ़े चार हज़ार रुपये, टैब, दो मोबाइल और अन्य सामान थे. अपराधी लेकर भागने लगे. उस वक्त अपराधियों की एक बाइक खराब हो गई. तो बैंक कर्मी के द्वारा चिल्लाने पर ग्रामीण जुट गये और सभी मिलकर एक अपराधी जुनेद अंसारी को पकड़ लिया.
बाद में जुनैद को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने जुनैद से कड़ी पूछताछ की. तो उसने बताया कि वह एक सड़क लुटेरा गिरोह के लिए काम करता है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने बैंक कर्मी लूट कांड में शामिल कल्लू उर्फ शमीम अंसारी और अबुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
दुमका एसडीपीओ ने दी जानकारी: दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि पुलिस इस मामले के एक अन्य आरोपी मकसूद आलम और गिरोह का सरगना और रिजवान अंसारी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है. एसडीपीओ ने कहा कि ये जो अपराधकर्मी उनके खिलाफ पहले से शिकारीपाड़ा, मुफस्सिल, रानीश्वर थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं.