दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के माथाकेशो गांव के पास से अवैध लकड़ी से भरे एक ट्रक को सरैयाहाट थाना पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही दो लकड़ी तस्कर को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है. बताते चलें कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कारोबार धड़ल्ले से होता रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सरैयाहाट थाना पुलिस ने एक ट्रक लकड़ी सहित दो लकड़ी माफिया को गिरफ्तार किया है.
दो लकड़ी माफिया हुए गिरफ्तार
जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से अवैध लकड़ी लदे 407 वाहन के साथ एक स्कार्पियो वाहन सहित दो लकड़ी माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य लकड़ी चोर भागने में सफल रहे. सरैयाहाट थाना के एएसआई अनिल कुमार के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
मिनी ट्रक में लोड किया गया अवैध लकड़ी
बताया जाता है कि सरैयाहाट थाना पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरहेट गांव के समीप कुछ लोग मिनी ट्रक में अवैध रूप से लकड़ी लोड कर रहे हैं. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर लकड़ी चोर भागने लगे. इस क्रम में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में एक स्थानीय है, जबकि एक बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही कुछ अन्य स्थानीय लकड़ी माफियाओं के संलिप्त होने की बात बताई.
इसे भी पढ़ें-दुमका में ट्रक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
यहां बता दें कि दुमका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं. जो अवैध तरीके से हरे भरे पेड़ काटकर कालाबाजारी करते हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.