ETV Bharat / state

खेल-खेल में तीन बच्चे निर्माणाधीन कुएं में डूबे, दो की हुई मौत - Jharkhand news

दुमका में कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि घर के पीछे परिवार के तीन बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान वह कुएं में गिर गए. इसमें एक बच्चा कुएं से निकलने में कामयाब रहा जबकि दो की डूबने से मौत हो गई.

Two children died due to drowning in a well in Dumka
बच्चों की मौत के बाद रोते परिजन
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:57 PM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम पंचायत के लखना गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी है. खेल-खेल में पांच से छह वर्ष के तीन बच्चे निर्माणाधीन कुएं में गिर गए. इनमें से एक बच्चा किसी तरह अपनी जान बचा पाया, जबकि दो की डूबने से मौत हो गई. जिन दो बच्चों डूबने से मौत हो गई वे रिश्ते में भाई थे. दरअसल रामगढ़ थाना के लखना गांव के धीरेन राय के यहां यह घटना घटी.

ये भी पढ़ें: घर से गायब पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद, गड्ढे के पानी में डूबने से मौत की आशंका
धीरेन राय के दो पोते और एक नाती घर के घर के पीछे खेल रहे थे, जहां उन्हीं का एक कुआं बन रहा था. कुएं की अभी खुदाई ही चल रही है इसलिए मुंडेर नहीं बना था. शनिवार की शाम जो बारिश हुई थी उससे आसपास के खेत का पानी निर्माणाधीन कुएं में जाकर जमा हो गया था. बच्चे खेलते-खेलते कुएं के पास चले गए और एक-एक कर पानी में डूबने लगे. यह संयोग था कि एक रस्सी ऊपर से झूल रही थी, जिसे पकड़ कर एक बालक उपर आ गया. जबकि दो की डूबने से मौत हो गई. मरने वाला धीरेन राय का एक नाती और एक पोता है. घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव के लोग शोक है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: दो बच्चों के कुएं में डूबकर हुई मौत के संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि खेल-खेल में बच्चे निर्माणाधीन कुएं में गिर गए. वर्तमान में परिवार वाले नहीं चाहते हैं कि बच्चों का पोस्टमार्टम हो, परिवारवालों के साथ बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शनिवार को मसलिया थाना क्षेत्र में भी एक किशोर की कुएं में डूबने से हुई थी मौत: शनिवार की देर शाम जिले के मसालिया थाना क्षेत्र के नवासार गांव से भी कुएं में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी. जब सिंचाई कूप के ऊपर समीर मरांडी नाम का एक 13 वर्षीय किशोर खड़ा था और इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह वह कुएं में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम पंचायत के लखना गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी है. खेल-खेल में पांच से छह वर्ष के तीन बच्चे निर्माणाधीन कुएं में गिर गए. इनमें से एक बच्चा किसी तरह अपनी जान बचा पाया, जबकि दो की डूबने से मौत हो गई. जिन दो बच्चों डूबने से मौत हो गई वे रिश्ते में भाई थे. दरअसल रामगढ़ थाना के लखना गांव के धीरेन राय के यहां यह घटना घटी.

ये भी पढ़ें: घर से गायब पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद, गड्ढे के पानी में डूबने से मौत की आशंका
धीरेन राय के दो पोते और एक नाती घर के घर के पीछे खेल रहे थे, जहां उन्हीं का एक कुआं बन रहा था. कुएं की अभी खुदाई ही चल रही है इसलिए मुंडेर नहीं बना था. शनिवार की शाम जो बारिश हुई थी उससे आसपास के खेत का पानी निर्माणाधीन कुएं में जाकर जमा हो गया था. बच्चे खेलते-खेलते कुएं के पास चले गए और एक-एक कर पानी में डूबने लगे. यह संयोग था कि एक रस्सी ऊपर से झूल रही थी, जिसे पकड़ कर एक बालक उपर आ गया. जबकि दो की डूबने से मौत हो गई. मरने वाला धीरेन राय का एक नाती और एक पोता है. घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव के लोग शोक है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: दो बच्चों के कुएं में डूबकर हुई मौत के संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि खेल-खेल में बच्चे निर्माणाधीन कुएं में गिर गए. वर्तमान में परिवार वाले नहीं चाहते हैं कि बच्चों का पोस्टमार्टम हो, परिवारवालों के साथ बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शनिवार को मसलिया थाना क्षेत्र में भी एक किशोर की कुएं में डूबने से हुई थी मौत: शनिवार की देर शाम जिले के मसालिया थाना क्षेत्र के नवासार गांव से भी कुएं में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी. जब सिंचाई कूप के ऊपर समीर मरांडी नाम का एक 13 वर्षीय किशोर खड़ा था और इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह वह कुएं में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.