ETV Bharat / state

दुमका में प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार, दो आरोपियों को भेजा गया जेल

दुमका पुलिस(Dumka Police) ने मंगलवार को प्रतिबंधित कफ सीरप(cough syrup) के कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ सुराग मिला है. इसके साथ ही बिहार से जुड़े तार को भी खंगाला जा रहा है.

two-accused-sent-to-jail-cough-syrup-recovery-case-in-dumka
दुमका में प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:05 PM IST

दुमकाः प्रतिबंधित कफ सीरप (cough syrup) डायलेक्स डीसी के अवैध कारोबार के आरोप में दुमका पुलिस (Dumka Police) ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अनूप गुप्ता और सूरज से लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंः8 लाख के कफ सीरप बरामदगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने पहले हुई थी जब्ती

इन दोनों आरोपियों ने तीन माह पहले आठ लाख रुपये कीमत की दो प्रतिबंधित कफ सीरप पटना से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से दुमका मंगवाया था. इसमें एक कफ सीरफ डायलेक्स डीसी शामिल था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापेमारी की गई, जिसमें सीरप बरामद किया गया. हालांकि, सीरप मंगवाने वाल पकड़ा नहीं गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

छापेमारी में मिले थे सुराग

छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ कागजात मिले थे, जिससे पता चला कि यह सीरप दुमका के लिए ही मंगवाया गया है और दो लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं. इसके बाद पुलिस दोनों लोगों की तलाश में जुट गई थी.

खंगाला जा रहा बिहार का नेटवर्क
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मार्च महीने में लगभग साढ़े पांच हजार प्रतिबंधित कफ सीरप की बोतलें बरामद की गई थी. तब से दोनों की तलाश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कुछ और अवैध धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके साथ ही बिहार से जुड़े नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दुमकाः प्रतिबंधित कफ सीरप (cough syrup) डायलेक्स डीसी के अवैध कारोबार के आरोप में दुमका पुलिस (Dumka Police) ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अनूप गुप्ता और सूरज से लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंः8 लाख के कफ सीरप बरामदगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने पहले हुई थी जब्ती

इन दोनों आरोपियों ने तीन माह पहले आठ लाख रुपये कीमत की दो प्रतिबंधित कफ सीरप पटना से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से दुमका मंगवाया था. इसमें एक कफ सीरफ डायलेक्स डीसी शामिल था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापेमारी की गई, जिसमें सीरप बरामद किया गया. हालांकि, सीरप मंगवाने वाल पकड़ा नहीं गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

छापेमारी में मिले थे सुराग

छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ कागजात मिले थे, जिससे पता चला कि यह सीरप दुमका के लिए ही मंगवाया गया है और दो लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं. इसके बाद पुलिस दोनों लोगों की तलाश में जुट गई थी.

खंगाला जा रहा बिहार का नेटवर्क
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मार्च महीने में लगभग साढ़े पांच हजार प्रतिबंधित कफ सीरप की बोतलें बरामद की गई थी. तब से दोनों की तलाश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कुछ और अवैध धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके साथ ही बिहार से जुड़े नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.