ETV Bharat / state

दुमका में दिखा फैशन का जलवा, आदिवासी बालाओं ने रैंप पर किया कैटवॉक - झारखंड न्यूज

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैम्प पर कैटवाक किया. मौके पर र राज्य कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी मौजूद थी

दुमका में दिखा फैशन का जलवा
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:29 AM IST

दुमकाः जिलें में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैम्प पर कैटवाक किया. मौके पर र राज्य कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी मौजूद थी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी संथाल समाज के थे जिन्हें आमतौर पर फैशन की दुनिया में पिछड़े माना जाता है.

दुमका में दिखा फैशन का जलवा

झारखंड कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने इस फैशन शो के आयोजन की काफी सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी समाज की बेटियां आगे बढ़ रही है और हमारी सरकार चाहे वह राज्य की हो या केन्द्र की देश की बेटियों को अग्रिम पंक्ति में देखना चाहती है.

ये भी पढ़ें-JMM के 'गढ़' से BJP को ललकार, कहा- रघुवर सरकार की गिरफ्त में विधानसभा

मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित फैशन शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जब आदिवासी युवकतियों ने रैम्प पर कैटवाक करते हुए अपना जलवा बिखेरा तो लोग ने खुब वाहवाही की साथ ही इस मौके पर आदिवासी गीतकारों ने भी महफिल में समां बांधा.

दुमकाः जिलें में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैम्प पर कैटवाक किया. मौके पर र राज्य कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी मौजूद थी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी संथाल समाज के थे जिन्हें आमतौर पर फैशन की दुनिया में पिछड़े माना जाता है.

दुमका में दिखा फैशन का जलवा

झारखंड कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने इस फैशन शो के आयोजन की काफी सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी समाज की बेटियां आगे बढ़ रही है और हमारी सरकार चाहे वह राज्य की हो या केन्द्र की देश की बेटियों को अग्रिम पंक्ति में देखना चाहती है.

ये भी पढ़ें-JMM के 'गढ़' से BJP को ललकार, कहा- रघुवर सरकार की गिरफ्त में विधानसभा

मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित फैशन शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जब आदिवासी युवकतियों ने रैम्प पर कैटवाक करते हुए अपना जलवा बिखेरा तो लोग ने खुब वाहवाही की साथ ही इस मौके पर आदिवासी गीतकारों ने भी महफिल में समां बांधा.

Intro:दुमका -
बड़े-बड़े शहरों में फैशन शो आयोजित होते रहते हैं लेकिन दुमका में चल रहे राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधान में रैम्प पर कैटवाक किया । इस मौके पर सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी भी मौजूद थी ।


Body:आदिवासी युवतियों के फैशन शो देखने के लिए उमड़ी भीड़।
------------------------------------------------------
मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित फैशन शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग नजर आए । इस में भाग लेने वाले प्रतिभागी लगभग सभी संथाल समाज के थे जो आमतौर पर फैशन की दुनिया में पिछड़े माने जाते हैं लेकिन जब उन्होंने रैम्प पर कैटवाक करते हुए अपना जलवा बिखेरा तो लोग वाह-वाह कर उठे । इस मौके पर आदिवासी गीतकारों ने भी महफिल में समां बांध दिया ।


Conclusion:मंत्री लुईस मरांडी ने आयोजन की सराहना की ।
-------------------------------------------------
इस मौके पर उपस्थित झारखंड की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने इस फैशन शो के आयोजन को काफी सराहा उन्होंने अपने ससम्बोधन में कहा कि चाहे किसी भी समाज की बेटियों को आगे बढ़ रही है हमारी सरकार चाहे वह राज्य की हो या केन्द्र की देश बेटियों को अग्रिम पंक्ति में देखना चाहती है

बाईट - डॉ लुईस मराण्डी , कल्याण मंत्री , झारखण्ड सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.