दुमकाः जिले के रेलवे स्टेशन पर लाईफ लाईन एक्सप्रेस के जरिये लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, साथ ही दवा भी मुफ्त में दी जा रही है. ट्रेन में पूरी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध है. लाईफ लाईन एक्सप्रेस 9 मार्च तक दुमका स्टेशन पर लोगों का इलाज करेगी. इस ट्रेन का मकसद ऐसे पिछड़े इलाके तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है जहां इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इलाज करा रहे लोग यहां आकर काफी संतुष्ट हैं. लोगों का कहना है कि ये कदम काफी बेहतर है, साथ ही साल में दो-तीन बार ये सुविधा देने की मांग की. एक्सप्रेस में इलाज करने देश के अलग-अलग जगहों से डॉक्टर और दूसरे चिकित्सक आए हुए है. मुंबई से आए डॉ मनोज ने बताया कि जरूरतमंदों का इलाज करने के बाद जब हम उनके चेहरे पर खुशी देखते हैं तो हमें काफी सुकून मिलता है.
ये भी पढ़ें-JMM के 'गढ़' से BJP को ललकार, कहा- रघुवर सरकार की गिरफ्त में विधानसभा
स्वास्थ्य सुविधाओं के मामलें में आज भी जिला काफी पिछड़ा हुआ है लाइन लाइफ एक्सप्रेस मेडिकल व्यवस्था यहां के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोग इसे रेगुलर करने की मांग कर रहे है.