दुमका: जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के मसानजोर डैम में नहाने के दौरान तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई है. मरने वालों में एक व्यक्ति और उसकी दो संतान, एक बेटा और एक बेटी है. ये लोग डैम के ही पास स्थित धाजापाड़ा गांव के रहने वाले थे. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों को मदद से शव को डैम से निकालने की कोशिश कर रही है. गोताखोरों ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Maithon Dam Accident: मैथन डैम में डूबने से छात्र की मौत, नहाने के दौरान हादसा
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस घटना के संबंध में मसानजोर थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि धाजापाड़ा गांव डैम के पास में ही है. उसी गांव में रहने वाला रंजीत पुजहर अपने पूरे परिवार के साथ मसानजोर डैम में स्नान कर रहा था. इसी बीच उसका 04 वर्षीय पुत्र और 07 वर्षीय पुत्री गहरे पानी में चले गए. रंजीत ने अपने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, इसी दौराव वे भी गहरे पानी में चला गया और फिर वहां से निकल नहीं पाया.
एक शव को किया गया बरामद, बाकी के शवों की तलाश जारी: इस मामले में सुगना मुंडा ने बताया कि डैम से रंजीत की पुत्री का शव बरामद कर लिया गया है, हालांकि रंजीत पुजहर और उसके बेटे का शव नहीं मिला है जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव की बरामदगी के लिए आस पास से तैराकों को बुलाया गया है. सभी मिलकर कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद की जा जा रही है कि शव को बरामद कर लिया जाएगा.