दुमकाः जिले के हंसडीहा-देवघर मार्ग पर सरैयाहाट थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक जा रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के नाम इंद्र यादव, शिवशंकर कापरी और गौतम सिंह हैं. इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जरमुंडी एसडीपीओ उमेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सरैयाहाट थाना की पुलिस गश्त कर रही थी. इसी बीच एक निर्जन स्थान पर एक बाइक में तीन लोग जाते दिखे.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः पारिवारिक कलह में युवती ने फांसी लगाई, जांच में जुटी पुलिस
उनके साथ एक सेंट्रो कार भी चल रही थी. इन लोगों को जब रुकने के लिए कहा गया तब ये तेजी से बाइक भगाने लगे. पुलिस ने पीछाकर उन्हें पकड़ा.
जांच में बाइक चोरी की पाई गई और इन तीनों की जब तलाशी हुई तो एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ. हालांकि उनका एक साथी जो सेंट्रो कार में था वह भाग निकलने में सफल रहा. एसडीपीओ ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूची बनाई जा रही है.