दुमकाः जिला में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बेंगलुरु में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर के दुमका स्थित बंद पड़े घर से लगभग दस लाख की चोरी हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Theft in Ramgarh: पुलिस के नाक नीचे से चोरों ने उड़ाए एटीएम सहित लाखों रुपए, बैंक प्रबंधन को 6 दिनों बाद हुई खबर
दुमका में चोरी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के न्यू एलआईसी कॉलोनी मोहल्ले में सेवानिवृत्त प्रोफेसर अशोक कुमार झा के बंद पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. जानकारी के मुताबिक चोरों ने लगभग दस लाख रुपए के आभूषण और अन्य सामान उड़ा लिए हैं. चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है.
बेंगलुरु में बेटी के साथ रहते हैं प्रोफेसर-बंद घर में हुई सेंधमारीः अशोक कुमार झा, जिनके घर चोरी हुई वो बिहार में समस्तीपुर के कॉलेज में प्रोफेसर थे और वहीं से रिटायर हुए. उन्होंने दुमका में घर बनाकर रखा था लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपनी बेटी के साथ बेंगलुरु में ही रह रहे थे. न्यू एलआईसी कॉलोनी में अशोक कुमार झा की बहन भी पड़ोस में रहती है और वो इनके घर की देखभाल करती हैं.
शनिवार सुबह जब वो इनके यहां फूल तोड़ने आई तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है, वो जब घर के अंदर गई तो मकान के सभी कमरे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. इसके अलावा अलमीरा और उसका लॉकर टूटा हुआ था और उसमें कुछ भी कीमती सामान नहीं था. इसके बाद उन्होंने नगर थाना को इसकी खबर दी. प्रोफेसर के भतीजे प्रेमांशु ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु फोन कर अशोक कुमार झा को उनके घर हुई चोरी की जानकारी दी. प्रेमांशु ने बताया कि उनके घर के सारे अलमीरा टूटे हुए हैं तो अशोक ने बताया कि उसमें लाखों के आभूषण रखे हुए थे, वहीं एक सोने का चेन वहीं जमीन पर गिरा मिला. संभवतः भागते हुए चोरों के हाथ से वो गिर गया होगा. गहनों के साथ चोर पीतल के बर्तन और कपड़े भी उठा ले गए.
पीड़ित के बेंगलुरु से आने के बाद दर्ज होगी एफआईआरः चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद अशोक कुमार झा ने कहा कि दो दिनों में वो दुमका आएंगे तब एफआईआर दर्ज कराएंगे. उन्हीं के द्वारा आकलन किया जाएगा चोरी कितने की हुई है. इस संबंध में दुमका नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त होने के बाद वो खुद मौके पर गये थे. गृहस्वामी बेंगलुरु में रहते हैं और घर बंद था, घर की देखभाल उनके रिश्तेदार जो बगल में ही रहते हैं उनके द्वारा किया जाता था. थाना प्रभारी ने कहा कि हाल के दिनों में कई चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भेजा गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नए गैंग के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, हमलोग छानबीन कर रहे हैं और जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी.