दुमकाः कोरोना से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन का जरमुंडी में व्यापक असर देखा जा रहा है. इस दौरान पुलिस प्रशासन आने-जाने वालों पर नजर रख रही है. दुमका-देवघर बॉर्डर तालझरी थाना के पास मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों को घर में बने रहने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मनोकामना हनुमान मंदिर में होती है हर मुराद पूरी, कोरोना को लेकर इस बार पूजा हुई फीकी
वहीं, लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन का अलग ही चेहरा देखने को मिला. कहीं, पुलिस वालों ने कैंप लगाकर रास्ते में चल रहे भूखे प्यासे लोगों को खाना खिलाया, तो कहीं सख्ती से लोगों को घर में रहने की हिदायत भी दी. दुमका-देवघर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिखी. मालवाहक गाड़ी को जांच कर ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इस दौरान तालझरी थाना प्रभारी नवल किशोर पासवान ने बताया कि वो बंदी का बहुत ही सख्ती से पालन कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.