दुमका: सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्त अपने भोले बाबा पर आस्था की भावना लिए भगवान भोले के दरबार में पहुंच रहे हैं. साथ ही उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त कतार बद्ध होकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करते हैं. बासुकीनाथ धाम में भक्तों की श्रद्धा देखने को मिली.
शिव भक्तों के लिए प्रशान द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम
बासुकीनाथ धाम में देर रात से ही भोले बाबा के भक्त दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षा का इंतजाम करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, भक्तों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कसी हुई है. शिव भक्तों की भक्ति में कोई बाधा न आए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए.
ये भी पढ़ें- सावन का अंतिम सोमवार, शिवालयों में उमड़े भक्त
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्वयं संभाल रखी है कमान
सावन की चौथी और आखरी सोमवारी पर सुरक्षा की कमान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने खुद संभाल रखी है. वह कंट्रोल रूम में बैठकर और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं. राजेश्वरी बी ने कहा कि 8 बजे तक लगभग 30,000 भक्त जलार्पण कर चुके हैं. ऐसी संभावना है कि भक्तों का यह आंकड़ा शाम तक 1.5 लाख के करीब पहुंच जाएगा.
उपायुक्त ने विश्वास जताया कि यहां जो भी शिव भक्त आ रहे हैं, वह बेहतर अनुभव के साथ वापस जा रहे हैं. इससे दुमका जिला प्रशासन के साथ-साथ झारखंड सरकार के द्वारा शिव भक्तों के लिए जो व्यवस्था किए गए हैं वह कारगर साबित हो रहे हैं.