ETV Bharat / state

Student thrashed in Dumka: पांचवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक ने स्टिक से पीटा, आंख के नीचे आई चोट - Dumka news

दुमका में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. इससे छात्र के आंख के नीचे गंभीर चोट लगी है. छात्र के माता पिता ने नगर थाने में लिखित शिकायत की है.

Dumka me teacher be bachche ko pita
पांचवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक ने स्टिक से पीटा
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:58 PM IST

क्या कहते हैं परिजन और थाना प्रभारी

दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ स्थित वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार को शिक्षक ने पिटाई कर दी. इससे छात्र को आंख के पास गंभीर चोट लगी है. घायल छात्र को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार कराया गया. इसके बाद छात्र के माता-पिता नगर थाना पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है.

यह भी पढ़ेंः प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा

पांचवी कक्षा के छात्र रोहित के माता उदय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को रोहित स्कूल गया था. दोपहर में स्कूल से फोन आया कि आपके पुत्र की तबीयत खराब है. इस सूचना पर स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चे के आंख के नीचे से खून निकल रहा है. रोहित से घटना की जानकारी ली तो बच्चा बताया कि क्लास में कुछ बच्चे आपस में नोकझोंक कर रहे थे. इसी दौरान शिक्षक पहुंचा और सभी बच्चों को छड़ी से पीटने लगे. इसी दौरान एक छड़ी आंख के नीचे लगी, जिससे गाल का एक हिस्सा फट गया और खून निकलने लगा.

घटना की सूचना अन्य अभिभावकों को मिली तो दर्जनों लोग स्कूल पहुंच गए. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें परिसर में आने नहीं दिया. वहीं, रोहित को खून बहता देख अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद थाना पहुंचे. छात्र रोहित ने बताया कि शिक्षिका दिव्या ने बच्चों को पिटाई की है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि मैडम ने गलती से ऐसा कर दिया है. उन्होंने कहा कि आगे से इसपर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बच्चों को पीटना ठीक नहीं है.

नगर थाने के सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी ने बताया कि छात्र और उसके माता पिता से पूछताछ की है. उन्होने कहा कि बच्चे के माता पिता ने लिखित शिकायत की है. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं परिजन और थाना प्रभारी

दुमकाः नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ स्थित वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार को शिक्षक ने पिटाई कर दी. इससे छात्र को आंख के पास गंभीर चोट लगी है. घायल छात्र को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार कराया गया. इसके बाद छात्र के माता-पिता नगर थाना पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है.

यह भी पढ़ेंः प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा

पांचवी कक्षा के छात्र रोहित के माता उदय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को रोहित स्कूल गया था. दोपहर में स्कूल से फोन आया कि आपके पुत्र की तबीयत खराब है. इस सूचना पर स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चे के आंख के नीचे से खून निकल रहा है. रोहित से घटना की जानकारी ली तो बच्चा बताया कि क्लास में कुछ बच्चे आपस में नोकझोंक कर रहे थे. इसी दौरान शिक्षक पहुंचा और सभी बच्चों को छड़ी से पीटने लगे. इसी दौरान एक छड़ी आंख के नीचे लगी, जिससे गाल का एक हिस्सा फट गया और खून निकलने लगा.

घटना की सूचना अन्य अभिभावकों को मिली तो दर्जनों लोग स्कूल पहुंच गए. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें परिसर में आने नहीं दिया. वहीं, रोहित को खून बहता देख अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद थाना पहुंचे. छात्र रोहित ने बताया कि शिक्षिका दिव्या ने बच्चों को पिटाई की है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि मैडम ने गलती से ऐसा कर दिया है. उन्होंने कहा कि आगे से इसपर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बच्चों को पीटना ठीक नहीं है.

नगर थाने के सब इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी ने बताया कि छात्र और उसके माता पिता से पूछताछ की है. उन्होने कहा कि बच्चे के माता पिता ने लिखित शिकायत की है. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.