दुमकाः संथाल परगना से अच्छे तैराक निकल कर सामने आएं और राज्य के साथ देश का नाम रोशन करें, इसके लिए झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक करोड़ की लागत से 2 वर्ष पूर्व एक राज्य स्तरीय स्विमिंग पूल का निर्माण कराया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनवरी 2020 में इसका उद्घाटन भी कर दिया था, लेकिन आज तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें- Sohrai Art Gallery: हजारीबाग का स्विमिंग पूल बना सोहराय आर्ट गैलरी
वर्ष 2020 में सीएम ने किया था स्विमिंग पूल का उद्घाटनः मार्च 2019 में झारखंड सरकार के तत्कालीन कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने उपराजधानी दुमका में एक करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल की आधारशिला रखी थी. एक वर्ष के अंदर इस स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य पूरा भी हो गया. इसका उद्घाटन जनवरी 2020 में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. लेकिन इसके बाद भी स्विमिंग पूल का संचालन ठप है.