दुमका: आज अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. जिसके बाद झारखंड की उपराजधानी दुमका में उत्साह का माहौल है. लगभग सभी चौक चौराहों पर लोगों की ओर से जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे हैं. चारों ओर एक भक्तिमय वातावरण तैयार हो गया है. दुमका के सभी चौक चौराहों पर राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास की खुशी में लोगों को मिठाइयां बांटी जा रही हैं. सड़कों पर आने जाने वाले लोगों का मुंह मीठा कराया जा रहा है. सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और भूमि पूजन की खुशियां मना रहे हैं.
राम मंदिर के भूमि पूजन से लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यह सदियों का इंतजार था. वह लोग कई वर्षों से इस शुभ दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे. लोगों का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में कई बाधाएं आई, कई अड़चनें आईं. आखिरकार सभी अड़चनें दूर हुईं और आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है. हमें काफी खुशी है यह हमारे लिए गौरव की बात है. अब रामलला अपने घर में विराजमान होंगे. उनका मंदिर बनेगा जहां लोग पूजा अर्चना कर सकेंगे.
पीएम ने किया भूमि पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी की ओर से मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.