दुमकाः दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया. सोमवार को पहले दिन सर्वेयर और उनकी टीम दुमका स्टेशन पहुंचे और सर्वे कार्य की शुरुआत की. सर्वेयर रूट और जरूरत पड़ने वाली जमीन के साथ साथ कहां-कहां पुल-पुलिया बनाने की जरूरत होगी. इसकी गणना भी शुरू कर हो गई है. इतना ही नहीं, नई रेलवे लाइन पर कहां-कहां स्टेशन बनाया जाएगा. इसका भी आकलन सर्वे के दौरान किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले सांसद सुनील सोरेन, सड़कों का जाल बिछाने की मांग
इस नई रेल लाइन के शुरू हो जाने के बाद विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके साथ ही लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी. वहीं, जामताड़ा के साथ-साथ आसनसोल, दुर्गापुर और धनबाद की दूरी भी कम जायेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन पिछड़े इलाके से गुजर रही है. रेल मार्ग बनने के बाद पूरे इलाके का विकास हो जाएगा. इसके साथ ही कोलकाता के लिए एक नया रूट भी मिल जाएगा.
सांसद ने जतायी खुशी
बता दें कि सासंद सुनील सोरेन ने दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन के लिए रेल मंत्री के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की थी. सुनील सोरेन की मांग पर सर्वे कार्य शुरू किया गया है. सर्वे कार्य शुरू होने के बाद सांसद सुनील सोरेन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अक्टूबर माह तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रेलवे लाइन तैयार होने के साथ साथ ट्रेनों के परिचालन शुरू हो जाएंगे.