दुमका: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएम मोदी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. पीएम के झरखंड में हो रहे लगातार चुनावी सभा को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.
जेएमएम ने पीएम के झारखंड दौरे को लेकर आलोचना की है. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनावी सभा में पीएम झामुमो नेताओं पर व्यक्तिगत आलोचना कर रहे हैं, जो गलत बात है.
इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार, बोले- नागरिकता कानून का फैसला हजार फीसदी सच्चा
सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से घबरा गए हैं. इसलिए लगातार हर जनसभा में उनकी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीट दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाएगी, साथ ही उन्होंने झारखंड में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनाने का भी दावा किया.