दुमका: जिले में 25 करोड़ की लागत से निर्मित कॉलेज में जल्द ही पढ़ाई शुरु होगी. यह जानकारी सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों नये कॉलेज में आगामी सत्र से पढ़ाई शुरू (Study Will Start in Next Session) हो जाएगी. कॉलेज के परिचालन के लिए मैन पावर बहाल किए जाएंगे. कॉलेज की बिल्डींग पूरी तरह बन कर तैयार है. कॉलेज से संबंधित कुछ कागजी प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है. यह कॉलेज दुमका सदर प्रखंड के विजयपुर और जरमुंडी में बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा दर्जन कॉलेज बनकर तैयार, पर नहीं शुरू हो रही पढ़ाई
मैन पावर किया जाएगा बहाल: कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज ने बताया कि इन दोनों कॉलेज में बहुत जल्द प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक की बहाली की जाएगी. साथ ही नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, लेकिन बहुत जल्द यह प्रोसेस कर लिया जाएगा. डॉ सोना झरिया मिंज ने बताया कि दोनों कॉलेज का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करवाया था. दोनों कॉलेज का निर्माण शैक्षणिक स्तर को उंचा उठाने और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया है.
जिले में ही छात्राें को मिल सकेगा बेहतर शिक्षा सुविधा: जिले में छात्रों के लिए तो महाविद्यालय की व्यवस्था वर्षों से है.अब इनमें पढ़ाई शुरु होने से दूरदराज के छात्र भी अपने आसपास ही महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. काफी संख्या में वैसे छात्र भी होते हैं जिनकी पढ़ाई स्कूल के बाद इसलिए छूट जाती है कि वो 40-50 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते. लेकिन अब नव निर्मित कॉलेजों में पढ़ाई शुरु होने से छात्रों को जिला में ही बेहतर शिक्षा सुविधा मिल सकेगी.