दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के जामा चौक पर सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर योजना नामक संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान राहगीरों और आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें- कोडरमाः सड़क सुरक्षा माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, तेजस्विनी क्लब की छात्राओं ने किया जागरूक
नियमों का पालन करने की अपील
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुघर्टना को लेकर निजी संस्था 'योजना' और जामा थाना पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा को लेकर एक नुक्कड़ नाटक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों और उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई.
वहीं इस नाट्यकला के माध्यम से नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों को गदा धारण किए यमराज ने चेतावनी भी दी. इस अवसर पर एनजीओ के सभी कलाकार जामा थाना पुलिस के साथ-साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.