दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र में मयूराक्षी नदी पर और सदर प्रखंड के पुसारो नदी पर लगभग 6 साल पहले करोड़ों की लागत से दो पुलों का निर्माण हुआ, लेकिन आज तक इसके दोनों ओर की सड़क कच्ची ही है. सरकार ने करोड़ों की लागत से पुल तो बना दिया लेकिन इन पुलों तक पहुंचने वाली सड़के बनाना भूल गई. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
क्या कहते हैं लोग
आने जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी होती है. उनका कहना है कि पूरे साल तो दिक्कत होती ही है लेकिन बारिश के दिनों में इन कच्ची सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है. वह सरकार से अविलंब इसे बनाने की मांग कर रहे हैं.
क्या कहती हैं दुमका की उपायुक्त
इस संबंध में जब हमने दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे संबंधित विभाग को सूचित करेंगी. यह सरकार के विकास कार्यों में अदूरदर्शिता ही कही जाएगी कि पुल का निर्माण वर्षों बीत जाने के बाद भी इसके दोनों और के सड़क अधूरे रह जाते हैं. इस पर सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है.