ETV Bharat / state

यहां बन जाते हैं पुल, पर नहीं बनती है दोनों ओर के सड़क

दुमका में मयूराक्षी और पुसारो नदी पर सरकार ने करोड़ों खर्च कर पुल का निर्माण कराया, लेकिन इसे आवागमन योग्य बनाने के लिए दोनों ओर की सड़क बनाना भूल गई. जब इसकी जानकारी उपायुक्त को दी गई तो उन्होंने इसे जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया.

कच्ची सड़क से जुड़ा पुल
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:00 PM IST

दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र में मयूराक्षी नदी पर और सदर प्रखंड के पुसारो नदी पर लगभग 6 साल पहले करोड़ों की लागत से दो पुलों का निर्माण हुआ, लेकिन आज तक इसके दोनों ओर की सड़क कच्ची ही है. सरकार ने करोड़ों की लागत से पुल तो बना दिया लेकिन इन पुलों तक पहुंचने वाली सड़के बनाना भूल गई. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं लोग

आने जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी होती है. उनका कहना है कि पूरे साल तो दिक्कत होती ही है लेकिन बारिश के दिनों में इन कच्ची सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है. वह सरकार से अविलंब इसे बनाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बागी हुए सुबोधकांत सहाय! कहा- कांग्रेस का क्या होगा ये तो दिल्ली में बैठे लोग जानेंगे, यहां के लोग तो महज कठपुतली हैं

क्या कहती हैं दुमका की उपायुक्त

इस संबंध में जब हमने दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे संबंधित विभाग को सूचित करेंगी. यह सरकार के विकास कार्यों में अदूरदर्शिता ही कही जाएगी कि पुल का निर्माण वर्षों बीत जाने के बाद भी इसके दोनों और के सड़क अधूरे रह जाते हैं. इस पर सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है.

दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र में मयूराक्षी नदी पर और सदर प्रखंड के पुसारो नदी पर लगभग 6 साल पहले करोड़ों की लागत से दो पुलों का निर्माण हुआ, लेकिन आज तक इसके दोनों ओर की सड़क कच्ची ही है. सरकार ने करोड़ों की लागत से पुल तो बना दिया लेकिन इन पुलों तक पहुंचने वाली सड़के बनाना भूल गई. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं लोग

आने जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी होती है. उनका कहना है कि पूरे साल तो दिक्कत होती ही है लेकिन बारिश के दिनों में इन कच्ची सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है. वह सरकार से अविलंब इसे बनाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बागी हुए सुबोधकांत सहाय! कहा- कांग्रेस का क्या होगा ये तो दिल्ली में बैठे लोग जानेंगे, यहां के लोग तो महज कठपुतली हैं

क्या कहती हैं दुमका की उपायुक्त

इस संबंध में जब हमने दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे संबंधित विभाग को सूचित करेंगी. यह सरकार के विकास कार्यों में अदूरदर्शिता ही कही जाएगी कि पुल का निर्माण वर्षों बीत जाने के बाद भी इसके दोनों और के सड़क अधूरे रह जाते हैं. इस पर सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है.

Intro:दुमका -
ऐसा लगता है कि सरकार दुमका में करोड़ों का पुल तो बनाती है पर उसका पहुंच पर बनाना भूल जाती है । जिले में मयूराक्षी नदी और उस पुसारो नदी पर पुल बने पांच 6 वर्ष बीत गए हैं पर आज तक इसके दोनों की सड़क का निर्माण नहीं हुआ । इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।


Body:क्या करते हैं लोग ।
--------------------------
जिले के जामा थाना क्षेत्र में मयूराक्षी नदी पर और सदर प्रखंड के पुसारो नदी पर लगभग 6 वर्ष पहले करोड़ों की लागत से दो पुलों का निर्माण हुआ । लेकिन आज तक इसके दोनों और की सड़क कच्ची ही है । आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है । उनका कहना है कि पूरे वर्ष तो दिक्कत होता ही है लेकिन बारिश के दिनों में इन कच्ची सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है । वह सरकार से अविलंब इसे बनाने की मांग कर रहे हैं ।

बाईंट - अनिल यादव , स्थानीय नागरिक
बाईंट - मंटू मिर्धा , स्थानीय ग्रामीण
बाईंट - पवन कुमार , स्थानीय नागरिक



Conclusion:क्या कहती है दुमका की उपायुक्त ।
-------------------------
इस संबंध में जब हमने दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे संबंधित विभाग को सूचित करेंगे ।

बाईंट - राजेश्वरी बी , उपायुक्त , दुमका

फाईनल वीओ - यह सरकार के विकास कार्यों में दूरदर्शिता ही कही जाएगी कि पुल का निर्माण वर्षों बीत जाने के बाद भी इसके दोनों और के सड़क अधूरे रह जाते हैं । इस पर सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है ।

मनोज केशरी ,
ईटीवी भारत
दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.