दुमका: आज चारा घोटाला मामले में लालू यादव को दोषी करार देने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोर्ट का फैसला अप्रत्याशित नहीं है. सबों को यह पता था कि लालू यादव दोषी करार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वे चारा घोटाला के अन्य मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जमानत पर चल रहे थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अदालत ने जो फैसला दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद दोषी करार, 24 आरोपी हुए बरी, 21 फरवरी को सजा पर आएगा फैसला
बहुचर्चित चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है. चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. डोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में आरोपियों में लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, ध्रुव भगत, जगदीश शर्मा सहित 99 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे थे जिनपर आज फैसला आया. अदालत ने आज 99 में से 24 आरोपियों को बरी कर दिया है. वहीं लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को अदालत सजा सुनाया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार मामलों में इससे पहले भी सजा काट चुके हैं. अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी नजरें टिकी थीं. अदालत के फैसले के बाद लालू एक बार फिर लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. इससे बिहार की राजनीति भी प्रभावित हो सकती है.