ETV Bharat / state

Corona Effect: दुमका में एसएसबी जवानों पर कोरोना का कहर, 47 जवान पॉजिटिव - दुमका न्यूज

दुमका में एसएसबी के 47 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसमें काठीकुंड के नारगंज कैंप के 39 और दुमका कैंप के 8 जवान शामिल हैं. कमांडेंट एमके पांडे ने बताया कि संक्रमित जवानों के लिए कैंप में अलग व्यवस्था की गई है. सभी का इलाज चल रहा है.

SSB jawan corona infected in Dumka
दुमका में एसएसबी के 47 जवान कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 12:05 PM IST

दुमकाः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे रोजाना नये संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. दुमका में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएसबी 35वीं बटालियन के 47 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसमें काठीकुंड के नारगंज कैंप के 39 और दुमका कैंप के 8 जवान शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 12 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 4753 नए संक्रमित, 8 की मौत


एसएसबी 35वीं बटालियन के कमांडेंट एमके पांडे ने बताया कि जवानों का मूवमेंट्स काफी रहता है. इससे 47 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. संक्रमित जवानों का इलाज चल रहा है और सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित जवानों के लिए कैंप में अलग व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ड्यूटी लगाई जाएगी.

बता दें कि वर्तमान में दुमका में 611 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें 18 मरीज अस्पताल में भर्ती है और शेष मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जितने भी संक्रमित मिले हैं, उनमें अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखकर इलाज किया जा रहा है.

दुमकाः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे रोजाना नये संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. दुमका में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएसबी 35वीं बटालियन के 47 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसमें काठीकुंड के नारगंज कैंप के 39 और दुमका कैंप के 8 जवान शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 12 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 4753 नए संक्रमित, 8 की मौत


एसएसबी 35वीं बटालियन के कमांडेंट एमके पांडे ने बताया कि जवानों का मूवमेंट्स काफी रहता है. इससे 47 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. संक्रमित जवानों का इलाज चल रहा है और सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित जवानों के लिए कैंप में अलग व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ड्यूटी लगाई जाएगी.

बता दें कि वर्तमान में दुमका में 611 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें 18 मरीज अस्पताल में भर्ती है और शेष मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जितने भी संक्रमित मिले हैं, उनमें अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखकर इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.