दुमकाः शहर के बीचों-बीच सरकारी बस स्टैंड की 30 एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पार्क और म्यूजियम बनाने की योजना बनाई गई. इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासनकाल में शिलान्यस भी किया. लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से अब तक काम शुरू नहीं हो सका है. स्थिति यह है कि बस स्टैंड की जमीन पर कचरे का ढेर लगने के साथ-साथ यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
यह भी पढ़ेंःखेल और खिलाड़ियों पर सरकार नहीं है गंभीर, 10 सालों से पूरा नहीं हो सका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किस तरह होता है इसका नमूना झारखंड की उपराजधानी दुमका में देखा जा सकता है. सरकारी बस स्टैंड से स्टेट रोडवेज की बसों का परिचालन पिछले कई वर्षों से बंद है ताकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा सके. लेकिन, स्टैंड से स्टेट रोडवेज की खराब बसों को भी हटाया नहीं जा सका है. स्थिति यह है कि खराब खड़ी बसें जमीन में धंस रहीं हैं.
खाली है 30 एकड़ जमीन
30 एकड़ में फैले सरकारी बस स्टैंड की जमीन की कीमत अरबों रुपए है जो अवैध वाहन पार्किंग, कचरा डंपिंग एरिया और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. यह स्थिति तब है, जब 3 वर्ष पहले रघुवर सरकार के समय इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजियम और पार्क बनने की आधारशिला रखी गई थी.
आम लोगों का सड़क से गुजरना मुश्किल
सरकारी बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन पर सुबह से शाम तक असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. दिनभर असामाजिक तत्व नशे में धुत रहते हैं. इतना ही नहीं, ये नशेड़ी आपस में मारपीट और गाली-गलौज करते रहते हैं. इससे सामान्य लोगों को बस स्टैंड के बगल से गुजरना मुश्किल हो गया है. शाम होते-होते स्थिति और खराब हो जाती है.
वर्ष 2019 में योजना का शिलान्यास
वर्ष 2019 में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, म्यूजियम और पार्क बनने की आधारशिला रखी गई थी. इसके बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू भी किया गया. लेकिन कुछ ही महीनों में काम रुक गया जो आज तक रुका हुआ है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण काम रुका हुआ है.
दो-तीन सप्ताह में शुरू हो जाएगा काम
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण योजना की हाल में गंभीरता से समीक्षा की है. इस योजना में जितने भी रुकावट थे उसका निदान निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 सप्ताह के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा.