दुमका: जिले के एसपी वाईएस रमेश ने बासुकीनाथ पहुंचकर श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. एसपी दुमका ने मेला ड्यूटी में आ रहे पुलिस जवानों के लिए बन रहे बैरक और सभी सुविधा का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला एक माह तक चलता है, इस दौरान पुलिस के जवान हर जगह तैनात रहते हैं इसलिए उसका ध्यान रखना जरूरी है.
युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं. जिले के पुलिस कप्तान वाई वाई एस रमेश ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जल अर्पण कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है. वाईएस रमेश ने बताया कि कई जिले से पुलिस फोर्स मंगाया गया है सभी को महीना भर श्रावणी मेला व्यवस्था देखना है और कांवरियों को सुविधा देना है.