दुमका: जिले के जामा प्रखंड के सुगनी वाद गांव के पास एसबीआई के सामने मंगलवार को हुई दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी कृष्णा राम से मामले की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि यह दुखद घटना है और एक परिवार की बहुत बड़ी क्षति हुई है, प्रशासन के लिए जाम की स्थिति से निपटने के लिए एक बड़ी चुनौती है.
इसे भी पढे़ं:- जामा सड़क हादसे में छह की मौत, परिजन पहुंचे दुमका, माहौल गमगीन
जामा थाना प्रभारी कृष्ण राम ने कहा कि निर्देश दिए गए हैं और उसका पालन करने के लिए व्यवस्था बनाया जा रहा है, गड्ढों को तत्काल भरना जरूरी है, लेकिन यह नाकाफी साबित होगा, जितना जल्द हो सके सरकार को सड़क बनाने की ओर पहल करनी चाहिए. उन्होंने मीडिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया लगातार खबरें प्रकाशित कर रही है.