दुमका: हेमंत सोरेन सरकार की एकमात्र महिला कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी जिन्हें समाज कल्याण का दायित्व मिला है, वह अपने मंत्रालय का कामकाज आगामी मंगलवार से संभालेंगी.
आंगनबाड़ी केंद्रों को दुरुस्त करना होगी प्राथमिकता
दुमका परिसदन में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोबा मांझी ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद वह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे भी हैं जिनका भवन जर्जर हो गया है और कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इससे पहले सारे आंगनबाड़ी केंद्रों को दुरुस्त करेंगी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने का दिया निर्देश
JMM के स्थापना दिवस समारोह पहुंची जोबा मांझी
जोबा मांझी जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दुमका पहुंची हैं. स्थापना दिवस कार्यक्रम समारोह दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होगी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. रविवार देर शाम पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम के शुरू होने की संभावना है, जो मध्य रात्रि तक चलेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के कई विधायक और सांसद मौजूद होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है.