दुमका: सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 29वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. 10 जनवरी 1992 को यूनिवर्सिटी के स्थापना भागलपुर यूनिवर्सिटी से अलग कर की गई थी. इसके अंतर्गत संथाल परगना के 6 जिले दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के महाविद्यालय आते हैं.
कुलपति ने सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मियों को किया सम्मानित
स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने सेवानिवृत्त प्रोफेसरों और कर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में प्रोफेसरों के अहम योगदान को लेकर भी चर्चा की.
इसे भी पढ़ें:- दुमका में नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर
क्या कहा कुलपति ने
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसकेएमयू के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय दिनोंदिन प्रगति कर रहा है. यूनिवर्सिटी का सत्र नियमित हो चुका है. इससे विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस विश्वविद्यालय परिसर में रिसर्च फैसिलिटी सेंटर 20 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें शोधकर्ताओं को तमाम सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि विवि परिसर में कुल 175 करोड़ रुपये की अलग-अलग बिल्डिंग प्रस्तावित है, जिसकी टेक्निकल मंजूरी मिल चुकी है.
शिक्षकों की बहाली जल्द
कुलपति ने बताया कि बहुत जल्द शिक्षकों की बहाली की जाएगी. 80 शिक्षकों की वैकेंसी विश्वविद्यालय निकालने जा रहा है. इससे विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में जो शिक्षकों की कमी है वह दूर हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-नक्सल अभियान में बेहतर काम करने वालों को किया गया सम्मानित, शहीद नीरज छेत्री को मरणोपरांत मिला सम्मान
पिछले 3 वर्षों में हजारों छात्र-छात्राओं को मिली है नौकरी
कुलपति ने बताया कि हमारे यूनिवर्सिटी से पास आउट लगभग 4 हजार छात्र-छात्राओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी मिली है. इसका पता हमें तब चलता है, जब उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के लिए जाते हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है, कि हमारे यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर कर रहे हैं.
महाविद्यालयों पर रखी जा रही है कड़ी नजर
कुलपति ने कहा कि हमारे यूनिवर्सिटी ने महाविद्यालयों पर भी पैनी नजर रखी है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में साइंस के प्रैक्टिकल के लिए उन्होंने परीक्षार्थियों को यूनिवर्सिटी बुलाया था, जब उन्हें यह शिकायत मिली कि गोड्डा और साहिबगंज में प्रैक्टिस क्लासेस नहीं कराया गया है, तो उन्होंने उन परीक्षार्थियों को यूनिवर्सिटी में ही पहले प्रैक्टिकल करवाया, बाद में उसका एग्जाम लिया.