दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में मृतकों के परिजन दुमका पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मौके पर झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी.
इस सड़क दुर्घटना में नेहा कुमारी और उनके एक 4 साल के बच्चे जीत और 6 माह की बच्ची राधा रानी की मौत हो गई. नेहा के पति सिवान में बैंककर्मी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वे भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. इस घटना में नेहा के भाई शांतनु और नेहा की मां अर्चना सिंह की भी मौत हो गई है. शांतनु देवघर में रहते थे. दुर्घटना की खबर मिलने के बाद देवघर से उनके कई पड़ोसी दुमका पहुंचे.
ये भी पढे़ं: सूर्य मंदिर पर बारिश की बूंदें, प्रधानमंत्री ने शेयर किया मोढेरा का मनोरम वीडियो
सड़क की स्थिति जर्जर
पड़ोसियों ने बताया कि शांतनु काफी शांत स्वभाव के थे और पड़ोसियों के साथ काफी मिल-जुल कर रहते थे. उन्होंने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से रोड की यह स्थिति हुई है, जिसके कारण ये दुर्घटना घटी है.
मौके पर पहुंची पूर्व मंत्री लुईस मरांडी
मौके पर झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी पहुंची. उन्होंने कहा कि खराब सड़कों की वजह से यह घटना घटी है. इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता को अब अपनी सुरक्षा के लिए खुद सोचना होगा. लुईस मरांडी ने कहा कि वे डीसी से मिलकर खराब सड़कों को दुरुस्त करने से संबंधित ज्ञापन देंगे. साथ ही साथ खराब रोड को लेकर धरना प्रदर्शन भी करेंगी.