दुमकाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयूरनाचा गांव में अवैध संबंध के शक में एक महिला और पुरुष को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और नामजद आरोपियों के साथ 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मयूरनाचा गांव के ग्राम प्रधान सामुधन किस्कू के साथ-साथ खंदू मुर्मू, दीवान मुर्मू, गच्छा मुर्मू, गोपिन मुर्मू और किरण किस्कू शामिल हैं. इसमें पीड़िता के देवर और भैंसुर भी है.
यह भी पढ़ेंःप्रेमी युगल को ग्रामीणों ने किया निर्वस्त्र, गांव में एक किलोमीटर तक कराया परेड
फरार आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी
सोमवार की शाम मयूरनाचा गांव की एक विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ गांव वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर महिला और पुरुष को निर्वस्त्र कर एक किलोमीटर तक घुमाया. हालांकि, पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो तत्काल पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाया. इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जेल में है महिला का पति
विवाहिता का पति एक साल से केंद्रीय कारा में बंद हैं. महिला शहर में मजदूरी करती है और किसी तरह अपनी भरण-पोषण करती है. शहर में रहने के दौरान महिला को वहीं काम करने वाले एक व्यक्ति से प्रेम हो गया. महिला और उस व्यक्ति का गांव आसपास ही है. महिला ने सोमवार की शाम प्रेमी व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान गांव वालों ने दोनों को पकड़ा और घटना को अंजाम दिया.