दुमकाः पेट्रोल कांड में अपनी जान गंवाने वाली लड़की आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती थी, लेकिन कुछ दरिंदों ने उसके सपनों को कुचलते हुए उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया. लेकिन अब उसके आईपीएस बनने के सपने को उसकी दीदी पूरा करेंगी(Sister of Dumka petrol incident victim).
ये भी पढ़ेंः दुमका: पेट्रोल कांड की शिकार पीड़िता की बहन को मिली कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी, बसंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र
कार्यक्षेत्र को बदलवाने के लिए उपायुक्त से किया आग्रहः विधायक बसंत सोरेन के द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र को लेकर वह जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के पास पहुंची और कहा कि आप कुछ ऐसा करें कि मैं काम भी कर सकूं और मेरी पढ़ाई भी जारी रहे. उपायुक्त ने उसकी भावना को समझते हुए दुमका के राजकीय पुस्तकालय में उसे कंप्यूटर ऑपरेटर सह दफ्तरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
करुंगी छोटी बहन का सपना साकारः इस नौकरी को पाकर वह काफी खुश है और कहती है मेरी छोटी बहन तो अब दुनिया में नहीं है पर उसके सपनों को मैं पूरा करूंगी. लाइब्रेरी में काम करने का फायदा यह होगा कि मेरा अपना अध्ययन भी जारी रहेगा.
विधायक बसंत सोरेन दिया था नियुक्ति पत्रः दरअसल तीन दिन पूर्व दुमका विधायक बसंत सोरेन उनके घर पहुंच कर उसकी बड़ी दीदी को नियुक्ति पत्र सौंपा था. जिसमें उसे जिला उपभोक्ता फोरम में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर योगदान करना था. काफी सोच विचार कर उसने यह निर्णय लिया कि इस पद पर मुझे योगदान नहीं करना है बल्कि ऐसी जगह काम करना है जहां मैं नौकरी के साथ अपनी पढाई बेहतर ढंग से जारी रख सकूं.