दुमका: जिले के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. बासुकीनाथ धाम स्थित दारूक वन में पाया जाने वाले शिवलिंगी पुष्प भोलेनाथ को अर्पित करने पर बाबा भोले प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
शिवलिंग की तरह है पुष्प का आकार
पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने शिवलिंगी पुष्प के बारे में बताया कि इस पुष्प की संरचना अद्भुत है. पुष्प का आकार शिवलिंग की तरह है और और शिवलिंग के ऊपर नाग का छत्रक बना हुआ है. जो एकदम से शिवलिंग का प्रतिरूप नजर आता है. उन्होंने बताया कि भारत के अलावा जहां-जहां शिव धाम है. वहां इन फूलों के पेड़ लगाए जाते हैं. ताकि शिवलिंगी पुष्प बाबा को अर्पित किया जा सके.
दुख हर लेते है बाबा
वे बताते हैं कि शिवलिंगी फूल बाबा भोले पर चढ़ाने से बाबा खुश होते हैं. बासुकीनाथ धाम स्थित दारूक वन में पाया जाने वाले शिवलिंगी पुष्प भोलेनाथ को अर्पित करने पर बाबा भोले प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है. ऐसी मान्यता है कि बाबा पर जो भी भक्त शिवलिंगी फूल का अर्पण करते हैं, बाबा उनके हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और उनके दुख-कष्ट हर लेते हैं.