दुमका: एसडीओ के पुराने कार्यालय में आग लग गई, जिससे कार्यालय में रखे लगभग सभी कागजात जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
एसडीओ महेश्वर महतो ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही दुमका एसडीओ महेश्वर महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह एसडीओ का पुराना कार्यालय भवन है, जिसमें निर्वाचन से संबंधित कागजात था, जिसका अब इस्तेमाल नहीं होना है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.