ETV Bharat / state

चुपचाप घर पहुंचे प्रवासी मजदूर, सूचना पर स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचा जिला प्रशासन - दुमका में प्रवासी मजदूर

जामा में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों का स्क्रीनिंग कराया. इस दौरान सभी को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया.

Screening of migrant laborers in Jama
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:08 PM IST

जामा, दुमका: प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों से उनका जायजा लिया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को सूचना मिली थी कि प्रखंड अंतर्गत मेघुवा, बिराजपुर, लगला, तारबंधा, बारापलासी के कुछ मजदूर काम कर पश्चिम बंगाल से अपने अपने गांव लौटे हैं. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए गांव पहुंचने पर मजदूरों का जायजा लिया, जिसमें मेघुवा के करीब 30, बिराजपुर के 4, लगला के 7, तारबंधा के 4 लोगों का डेटा तैयार कर जांच के लिए चिकित्सा टीम गांव भेजने के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई.

जिसके बाद चिकित्सा टीम मेघुवा, बंधा, बिराजपुर, लगला, तारबंधा, बैसा के लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. इस दौरान चिकित्सा टीम के रितेश राय ने बताया कि विभाग की ओर से पीपीई किट नहीं रहने से कार्य करने में परेशानी हो रही है.

जामा, दुमका: प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों से उनका जायजा लिया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को सूचना मिली थी कि प्रखंड अंतर्गत मेघुवा, बिराजपुर, लगला, तारबंधा, बारापलासी के कुछ मजदूर काम कर पश्चिम बंगाल से अपने अपने गांव लौटे हैं. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए गांव पहुंचने पर मजदूरों का जायजा लिया, जिसमें मेघुवा के करीब 30, बिराजपुर के 4, लगला के 7, तारबंधा के 4 लोगों का डेटा तैयार कर जांच के लिए चिकित्सा टीम गांव भेजने के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई.

जिसके बाद चिकित्सा टीम मेघुवा, बंधा, बिराजपुर, लगला, तारबंधा, बैसा के लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. इस दौरान चिकित्सा टीम के रितेश राय ने बताया कि विभाग की ओर से पीपीई किट नहीं रहने से कार्य करने में परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.