दुमकाः आमलोगों की सुरक्षा और हिफाजत करने की जिम्मेदारी पुलिस की है, लेकिन दुमका पुलिस (Dumka police) खुद सुरक्षित नहीं है. स्थिति यह है कि पुलिस लाइस के समीप स्थित एसआई मनोज राय के आवास से सोमवार की रात अपराधी स्कॉर्पियों चोरी कर फरार हो गए. एसआई ने स्कॉर्पियो चोरी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंःमालिक को 10 लाख का चूना लगाने वाला शख्स गिरफ्तार, हड़पी रकम से खरीदी बाइक
एसआई(SI) मनोज राय ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद स्कॉर्पियो मकान के नीचे खड़ी कर दी. मंगलवार की सुबह गाड़ी गायब थी. इसको लेकर अपने स्तर से छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
जांच में जुटी पुलिस
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी से फुटेज लिए गए हैं, जिसको पुलिस की टीम खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगे हैं. इसको लेकर टेक्निकल टीम लगाई गई है. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.