ETV Bharat / state

Hath se Hath Jodo Abhiyan:11 फरवरी को मल्लिकार्जुन खड़गे का संथालपरगना दौरा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की करेंगे शुरुआत - Jharkhand news

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 11 फरवरी को संथालपरगना दौरा है. यहां से वे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Criminals shot young man in Dhanbad
Criminals shot young man in Dhanbad
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:49 PM IST

प्रणव झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

दुमका: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी को साहिबगंज जिला के बरहरवा से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने दुमका कांग्रेस कार्यालय में में दी. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कई राज्यों में 26 जनवरी से हो चुकी है, लेकिन झारखंड में इसकी शुरुआत 11 फरवरी से होगी.

ये भी पढ़ें: Haath Se Haath Jodo Abhiyan: एमपी में क्यों नहीं पकड़ी रफ्तार, क्या कार्यकर्ताओं ने 'जोड़ लिए हाथ'

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे चार्टर प्लेन से 11 फरवरी को सुबह दस बजे दुमका पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे बरहरवा जाकर अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रणव झा ने बताया कि दुमका में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम है इसमें हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नीतियो और सिद्धांत को लोगों तक पहुंचाएंंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुआ भारत जोड़ो अभियान काफी सफल रहा. इसमें हमारी पार्टी ने देश भर के लोगों को जोड़ने का काम किया. इससे कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी का नया अभियान हाथ से हाथ जोड़ो भी जन जन तक पहुंचेगा. साहिबगंज के बरहरवा से इस कार्यक्रम की शुरुआत के पीछे उन्होंने कहा कि आमतौर पर सभी कार्यक्रम तो राजधानी से शुरू होते ही हैं, लेकिन दुमका राज्य की उपराजधानी है और यहीं से कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के संदेश को पूरे राज्य और देश तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक बरहरवा की बात है वह आलमगीर आलम का विधानसभा क्षेत्र है जो झारखंड में कांग्रेस के विधायक दल के नेता हैं. उन्होंने ही आश्वस्त किया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत संताल से होती है तो काफी बेहतर होगा.

पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी आलम: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद झा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी का आलम है. चारों तरफ सामाजिक विद्वेष फैल रहा है, लोगों की आय घट रही है. उन्होंने कहा कि संसद में जब राहुल गांधी इन मुद्दों को लेकर सवाल कर रहे हैं तो उसका जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है. विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है पर जनता सब कुछ देख रही है. आने वाले समय में जनता इसका माकूल जवाब देगी.

प्रणव झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

दुमका: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी को साहिबगंज जिला के बरहरवा से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने दुमका कांग्रेस कार्यालय में में दी. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कई राज्यों में 26 जनवरी से हो चुकी है, लेकिन झारखंड में इसकी शुरुआत 11 फरवरी से होगी.

ये भी पढ़ें: Haath Se Haath Jodo Abhiyan: एमपी में क्यों नहीं पकड़ी रफ्तार, क्या कार्यकर्ताओं ने 'जोड़ लिए हाथ'

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे चार्टर प्लेन से 11 फरवरी को सुबह दस बजे दुमका पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे बरहरवा जाकर अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रणव झा ने बताया कि दुमका में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम है इसमें हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नीतियो और सिद्धांत को लोगों तक पहुंचाएंंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुआ भारत जोड़ो अभियान काफी सफल रहा. इसमें हमारी पार्टी ने देश भर के लोगों को जोड़ने का काम किया. इससे कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी का नया अभियान हाथ से हाथ जोड़ो भी जन जन तक पहुंचेगा. साहिबगंज के बरहरवा से इस कार्यक्रम की शुरुआत के पीछे उन्होंने कहा कि आमतौर पर सभी कार्यक्रम तो राजधानी से शुरू होते ही हैं, लेकिन दुमका राज्य की उपराजधानी है और यहीं से कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के संदेश को पूरे राज्य और देश तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक बरहरवा की बात है वह आलमगीर आलम का विधानसभा क्षेत्र है जो झारखंड में कांग्रेस के विधायक दल के नेता हैं. उन्होंने ही आश्वस्त किया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत संताल से होती है तो काफी बेहतर होगा.

पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी आलम: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद झा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी का आलम है. चारों तरफ सामाजिक विद्वेष फैल रहा है, लोगों की आय घट रही है. उन्होंने कहा कि संसद में जब राहुल गांधी इन मुद्दों को लेकर सवाल कर रहे हैं तो उसका जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है. विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है पर जनता सब कुछ देख रही है. आने वाले समय में जनता इसका माकूल जवाब देगी.

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.