दुमका: 18वीं पुलिस ड्यूटी मीट में संथाल परगना प्रक्षेत्र की टीम ओवरऑल चैंपियन घोषित हुई है. इस उपलब्धि से यहां का पुलिस महकमा काफी खुश है. संथाल प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को कैश रिवार्ड देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: बोकारो में 19वीं झारखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत, 15 बटालियन की टीमें ले रही हैं हिस्सा
संथाल परगना का प्रदर्शन शानदार: इस माह चार अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चार दिवसीय 18वीं पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का आयोजन रांची में हुआ. इस प्रक्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में संथाल परगना के पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह चैंपियन घोषित हुए. पुलिस ड्यूटी मीट में मेडिको लीगल, डॉग स्क्वायड आदि जैसी 10 प्रतिस्पर्धाएं थीं.
इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद पुरस्कृत: एकल चैंपियन के तौर पर देवघर के इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद पुरस्कृत हुए. मंगलवार (10 अक्टूबर) को रांची से आकर टीम के सदस्यों ने डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को स्टेट चैंपियनशिप की ट्रॉफी सौंपी. गौरतलब है कि इस पुलिस ड्यूटी मीट में राज्यस्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अब राष्ट्रीय स्तर के पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेंगे.
डीआईजी ने प्रसन्नता जाहिर की: टीम की जीत पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की और अपनी तरफ से कैश रिवार्ड देने की बात कही. उन्होंने कहा कि टीम राष्ट्रीय पुलिस ड्यूटी मीट में अब भाग लेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रतियोगिता में एकल बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रमोशन दिया जाता है. कहा मेहनत करें.